Thursday, January 23, 2025
Patna

बिहार में अब लू का भी खतरा, प्रदेश के इन भागों में बारिश के आसार, जानें क्या कहता है मौसम विभाग

प्रदेश में लगातार मौसम में उतार-चढ़ाव जारी है. आने वाले तीन से चार दिनों में तापमान में खास बदलाव तो नहीं होगा लेकिन तापमान सामान्य से दो से तीन डिग्री सेल्सियस अधिक रह सकता है. बीते 24 घंटों के दौरान प्रदेश का मौसम शुष्क बना रहा. सोमवार को सबसे कम तापमान 17.2 डिग्री सेल्सियस प्रदेश के गया शहर में दर्ज किया गया. वहीं, औसत न्यूनतम तापमान 20 से 22 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहा.

36 से 38 डिग्री सेल्सियस रहेगा अधिकतम औसत तापमान

अगर सर्वाधिक अधिकतम तापमान की बात करें तो 38.9 डिग्री सेल्सियस बक्सर में रिकॉर्ड किया गया. औसत अधिकतम तापमान 36 से 38 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया है. मौसम विभाग के अनुसार, पूर्वी एवं दक्षिण पूर्वी हवा का प्रवाह प्रदेश के उत्तरी भाग में सतह से 1.5 किलोमीटर ऊपर तक बना हुआ है. जबकि पछुआ एवं उत्तर पछुआ हवा का प्रवाह प्रदेश के दक्षिण भागों में सतह से 1.5 किलोमीटर ऊपर तक बना हुआ है.

औरंगाबाद, गया, कैमूर और नवादा में चलेगा लू

इन मौसमी प्रभाव से प्रदेश में अगले दो दिनों तक मौसम शुष्क बना रहेगा. 30 मार्च 2022 से 1 अप्रैल 2022 तक प्रदेश के उत्तर पूर्वी भागों के एक-दो स्थानों पर हल्की बारिश होने की भी संभावना है. एक अप्रैल को प्रदेश के औरंगाबाद, कैमूर, गया, नवादा में लू की भी संभावना है. दिन के तापमान में अगले तीन से चार दिनों में कोई खास परिवर्तन नहीं होगा. हालांकि सामान्य से दो से तीन डिग्री सेल्सियस अधिक रहने की संभावना है.

प्रमुख शहरों में आज का अधिकतम और न्यूनतम तापमान

 

पटना- 36/23

 

भागलपुर- 35/23

 

गया- 39/19

 

पूर्णिया- 33/24

 

मुजफ्फरपुर- 36/24

Kunal Gupta
error: Content is protected !!