Tuesday, November 26, 2024
Patna

बिहार में शुरू होगा 25 नई इलेक्ट्रिक बसों का परिचालन, कई शहरों की यात्रा हो जाएगी आसान,अभी यहाँ चलेगी

पटना : राज्य में जल्द ही 25 नई इलेक्ट्रिक बसें शुरू की जाएंगी। अभी पटना शहरी क्षेत्र के साथ राजगीर, बिहारशरीफ, मुजफ्फरपुर और दरभंगा के लिए राजधानी से इलेक्ट्रिक बसें चल रही हैं। नई बस सेवा शुरू होने पर कई नए शहर और इलाके इलेक्ट्रिक बस सेवा से जुड़ेंगे। बिहार राज्य पथ परिवहन निगम द्वारा चलाई जा रही इलेक्ट्रिक बसों के एक साल पूरा होने पर परिवहन मंत्री शीला कुमारी ने बताया कि राज्य में पिछले एक साल में 9.55 लाख यात्रियों ने इलेक्ट्रिक बसों से सफर किया है। इससे न सिर्फ सफर आसान हुआ है बल्कि अब प्रदूषण मुक्त वातावरण में लोग बसों में बैठ कर यात्रा कर रहे हैं। परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि इलेक्ट्रिक बस की सफलता को देखते हुए राज्य के अन्य रूटों में भी इलेक्ट्रिक बस शुरू किया जा रहा है। बहुत जल्द ही दो दर्जन से अधिक इलेक्ट्रिक बसों का परिचालन शुरू किया जाएगा। परिवहन मंत्री  शीला कुमाी ने कहा है कि बिहार में इलेक्ट्रिक बस के एक साल का सफर शानदार रहा है। अत्याधुनिक एवं सुविधायुक्त परिवहन सेवा उपलब्ध कराने की दिशा में परिवहन विभाग लगातार तत्तपर है। मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में स्वच्छ पर्यावरण के उद्देश्य से इलेक्ट्रिक बसों का परिचालन किया जा रहा है। इससे न सिर्फ सफर आसान हुआ है बल्कि अब प्रदूषण मुक्त वातावरण में लोग बसों में बैठ कर यात्रा कर रहे हैं।

 

अभी यहां चल रहीं इलेक्ट्रिक बसें

 

– कारगिल चौक से दानापुर स्टेशन- 14 बसें

– कारगिल चौक से बिहटा आइआइटी- 04 बसें

– एयरपोर्ट से पाटलिपुत्रा बस टर्मिनल – 01 बस

– गांधी मैदान से राजगीर – 02 बसें

– गांधी मैदान से मुजफ्फरपुर- 02 बसें

– गांधी मैदान से बिहारशरीफ- 01 बस

– गांधी मैदान से दरभंगा- 01 बस

इलेक्ट्रिक बस की विशेषताएं

– पूर्णत: प्रदूषणमुक्त

– पूर्णत: वातानुकूलित

– सीसीटीवी कैमरे

– तीन-तीन डिस्प्ले बोर्ड

– पब्लिक एनाउंसमेंट सिस्टम

– स्मार्ट टिकट

– फायर फाइटिंग सिस्टम

इलेक्ट्रिक बस की विशेषताएं

– पूर्णत: प्रदूषणमुक्त

– पूर्णत: वातानुकूलित

– सीसीटीवी कैमरे

– तीन-तीन डिस्प्ले बोर्ड

– पब्लिक एनाउंसमेंट सिस्टम

– स्मार्ट टिकट

– फायर फाइटिंग सिस्टम

Kunal Gupta
error: Content is protected !!