Friday, January 24, 2025
Patna

टॉपर्स को मिलेंगे एक-एक लाख रुपये और लैपटॉप, लड़कियों को 25-25 हजार, देखें पूरी जानकारी

बुधवार को बिहार बोर्ड के इंटर का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. फरवरी में परीक्षा ली गई और एक महीने के अंदर ही रिजल्ट की घोषणा हो गई. अब बिहार बोर्ड के टॉपर्स को सरकार की ओर से इंटर के तीनों संकायों के छात्रों को एक-एक लाख रुपये का इनाम मिलेगा. इसके अलावा एक लैपटॉप और एक किंडर-ई-बुक रीडर भी दिया जाएगा. इसके अलावा वैसे छात्र जिन्होंने दूसरा, तीसरा, चौथा या पांचवा स्थान प्राप्त किया है उन्हें भी सरकार की ओर से इनाम मिलेगा.

 

 

मेधा सूची में दूसरे स्थान प्राप्त करने वाले परीक्षार्थी को 75 हजार रुपये, एक लैपटॉप एवं किंडर-ई-बुक रीडर दिया जाएगा. इसके अलावा तीसरा स्थान प्राप्त करने वाले परीक्षार्थियों को 50 हजार रुपये के अलावा एक लैपटॉप और किंडर-ई-बुक रीडर दिया जाएगा. तीनों संकायों में चौथा और पांचवां स्थान प्राप्त प्राप्त करने परीक्षार्थी को 15 हजार रुपये और एक-एक लैपटॉप दिया जाएगा. बता दें कि हर साल मेधा सूची में शामिल छात्रों को इनाम दिया जाता है. इसके अलावा अन्य प्रोत्साहन राशि के रूप में लड़कियों को बिहार सरकार 25-25 हजार रुपया देगी.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!