Wednesday, January 15, 2025
Muzaffarpur

हेलो… बिहार बोर्ड से बोल रहा हूं, नंबर चाहिए तो छह हजार रुपये बैंक खाता में भेजें, मुजफ्फरपुर में अनोखा मामला

मुजफ्फरपुर। मैं बिहार बोर्ड से बोल रहा हूं। इंटर की कापी का माक्र्स फाइनल हो रहा है। आपको एक विषय में दो नंबर कम है। आप फेल हो जाएंगे। अगर फेल होने से बचना चाहते हैं तो छह हजार रुपये बैंक खाता में डाल दें। रुपया बैंक खाता में नहीं डालने पर आपको फेल कर दिया जाएगा। काल करने वाला व्यक्ति छात्र-छात्रा का नाम, माता-पिता का नाम, रोलकोड, रोल नंबर व स्कूल का नाम बताकर खुद को बोर्ड कर्मी होने का विश्वास दिलाता है। उसके बाद विषय में कम नंबर होने एवं उसको बढ़ाने के नाम पर रुपये की मांग करता है। रुपये बैंक खाता में डालने को कहा जाता है। काल करने वाला उस रुपये को चार अधिकारियों के बीच बांटने की बात भी बोलता है। रुपया नहीं देने पर फेल करने की धमकी देने की बात कही जाती है। इस तरह के काल से छात्र-छात्राएं परेशान हैं। कुछ ऐसे काल से घबरा रहे हैं। शहर में इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है। जानकारों का कहना है कि छात्र-छात्राओं को डरा कर रुपये ठगने को लेकर गिरोह सक्रिय है। ऐसे लोगों के झांसे में नहीं आना चाहिए।

 

डीईओ प्रत्येक शनिवार को लगाएंगे जनता दरबार

 

मुजफ्फरपुर। जिला शिक्षा कार्यालय में डीईओ प्रत्येक शनिवार को जनता दरबार लगाएंगे। दोपहर दो से शाम चार बजे तक वे शिक्षकों व विभाग से जुड़े लोगों की समस्याएं सुनेंगे। इसमें शिक्षा विभाग के अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहेंगे। डीईओ ने कहा कि डीपीओ व बीईओ को भी सप्ताह में एक दिन जनता दरबार लगाना है। उन्हें पत्र भेजकर तीन दिनों में दिन व समय तय करने को कहा गया है। प्रखंड से जिला व प्रमंडल स्तर पर पदाधिकारियों को सप्ताह में एक दिन अनिवार्य रूप से जनता दरबार लगाने का निर्देश है। इस संबंध में जानकारी को नोटिस बोर्ड पर लगाने को कहा गया है। चार जनवरी को गृह विभाग (विशेष शाखा) की ओर से इसके लिए निर्देश दिया गया है। इसमें कोई शिकायतकर्ता या फरियादी पदाधिकारी को समस्या से अवगत करा सकता है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!