Friday, January 24, 2025
Samastipur

समस्तीपुर:शार्ट-सर्किट की वजह से यूनियन बैंक में लगी आग, मच गई अफरा-तफरी

समस्तीपुर।

प्रखंड मुख्यालय चौक स्थित यूनियन बैंक ऑफ इंडिया शाखा वारिसनगर मे बुधवार की दोपहर अचानक आग लग जाने से अफरा-तफरी मच गया। दो दिनों से बैंक बंद रहने के कारण बुधवार को बैंक में पैसा जमा- निकासी करने वालों की भीड़ लगी थी। इसी बीच बैंक मे लगे मीटर मे शार्ट-शर्किट हो जाने से आग की लपटे व धुंआ का गुबार उठने लगा। इससे ग्राहकों व बैंक कर्मियों में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। लोग जान बचाने के लिए बैंक से बाहर भागने लगे। वहीं बैंक कमिर्याें व सुरक्षा गार्ड ने साहस का परिचय दिखाते हुए सुरक्षा मानक के लिए बैंक में रखे ड्राई केमिकल पाउडर सिलेंडर से छिड़काव करते हुए आग पर काबू पाया। हालांकि इस घटना में कागजात या अन्य सामग्री को क्षति होने से बचा लिया गया। बैंक मैनेजर आशीष कुमार ने बताया कि शाॅर्ट-शर्किट से आग लगी थी। बिजली सप्लाई बंद होने से काम बंद कर दिया गया है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!