दलसिंहसराय के उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक लूटकांड में लाइनर सहित दो गिरफ्तार,23 फरवरी को हुई थी 10 लाख की लूट
समस्तीपुर।
समस्तीपुर जिला के दलसिंहसराय में बीते 23 फरवरी को हुए उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक लूट मामले में पुलिस ने लाइनर सहित दो बदमाश को गिरफ्तार किया। पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष कुमार ब्रजेश ने बताया कि SDPO के नेतृत्व में मैं और SIT मिल पुलिस पदाधिकारी उजियारपुर थानाध्यक्ष विश्वजीत कुमार, प्रशिक्षु दारोगा रंजीत कुमार शर्मा, दिव्यजोति कुमारी, ASI शैलेन्द्र कुमार सिंह, विनय कुमार सहित अन्य पुलिस बल के सहयोग से लूट कांड में शामिल लाइनर व एक बदमाश को गिरफ्तार किया गया।
उन्होंने बताया कि वैज्ञानिक अनुसंधान करते हुए मुसरीघरारी थाना क्षेत्र से बरबट्टा के खेरबन गांव के वार्ड संख्या 3 से उपेंद्र महतो के घर छापेमारी करते हुए उसके पुत्र बदमाश रणधीर कुमार को गिरफ्तार किया गया है। रणधीर के पॉकेट से बैंक से लूटे गए 5 हजार और तकिया के नीचे छिपा कर रखे गए 5 हजार के साथ लूटी गई MI कंपनी का मोबाइल फोन बरामद किया गया।
पुलिस ने CCTV में कैद रणधीर के जूता को भी जब्त किया। इसे लूट के दौरान उसने पहन रखा था। साथ ही लूट की रुपए से खरीदा गया मोबाइल फोन भी पुलिस ने जब्त किया। इसके साथ ही लूट में लाइनर रहे पूर्व में स्मॉल फाइनेंस कर्मी रहे मुफस्सिल थाना क्षेत्र शीतलपट्टी वार्ड संख्या 7 निवासी रौशन कुमार को गिरफ्तार किया गया। जिस पर सरायरंजन थाना क्षेत्र के एक लूट के अन्य मामले में सरायरंजन थाना के पुलिस ने न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया। उन्होंने बताया कि लूट में शामिल अन्य बदमाशों को भी चिह्नित कर लिया गया। उसकी गिरफ्तारी को लेकर लगातार छापेमारी की जा रही है।
बताते चलें कि बीते 23 फरवरी को दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के कोनैला रोड स्थित उत्कर्ष स्मॉल फाइनांस बैंक में हुई लूट की वारदात का CCTV फुटेज सामने आया था। इसमें देखा जा सकता था कि किस तरह एक के बाद एक करके पांच की संख्या में पहुंचे बदमाशों ने किस तरह से 9 लाख 79 हजार 171 रुपए, कर्मियों का दो मोबाइल फोन व तीन टैब लूट कर भाग निकला था। वहीं जाते-जाते बदमाशों ने एक राउंड हवाई फायरिंग भी की थी।