समस्तीपुर में ALTF टीम पर हुआ हमला, 3 पुलिसकर्मी घायल:देसी शराब की बिक्री करते एक को पकड़ा
समस्तीपुर।
समस्तीपुर जिला के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के खरसंड पूर्वी वार्ड संख्या दो में गुरुवार की देर रात शराब की सूचना पर पहुंची ALTF टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया। इसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सभी पुलिसकर्मियों को बंधक बना लिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार देसी शराब बिक्री की सूचना मिलने के बाद उत्पाद विभाग की टीम स्थानीय थाने की ALTF टीम के साथ कल्याणपुर थाना क्षेत्र पहुंची। जहां 40 लीटर देसी शराब के साथ गोविंद पासवान को गिरफ्तार कर लिया।
सूचना मिलने के बाद ग्रामीणों ने पुलिस के चंगुल से आरोपी को छुड़ाते हुए पुलिस टीम पर हमला कर दिया। इस हमले में पुलिस के कई कर्मी घायल हो गए। सभी जख्मी पुलिसकर्मियों को स्थानीय निजी स्वास्थ्य केंद्र पर इलाज के लिए जख्मी हालत में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद से गांव में तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए पुलिस के आला अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल में जुट गए हैं।
घटना की सूचना मिलने के बाद कल्याणपुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंच गई है। समाचार भेजे जाने तक गांव में स्थिति तनावपूर्ण है। वहीं पुलिस के अधिकारी गांव में कैंप करते हुए स्थिति में नजर बनाए हुए हैं।