Wednesday, January 15, 2025
Samastipur

कोनैला स्थित उपकारा जेल का अधिकारियों ने किया निरीक्षण

दलसिंहसराय।

वरीय पदाधिकारी के निर्देशानुसार रविवार को दलसिंहसराय के कोनैला स्थित उपकारा जेल में एसडीओ प्रियंका कुमारी,डीएसपी दिनेश कुमार पांडे ने निरीक्षण किया।.निरीक्षण के क्रम में 100 महिला बंदी एवं पांच बच्चे कारा में ससीमित पाए गए.अधिकारियों द्वारा सभी वार्डो की गहन तलाशी लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए.एसडीओ ने बताया कि निरीक्षण में कोई भी आपत्तिजनक सामग्री नहीं पाई गई.निरीक्षण के क्रम में सीओ राजीव रंजन एंव अन्य महिला पुलिस पदाधिकारी मौजूद थी.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!