सबसे आगे निकलने के चक्कर में मुंह के बल गिरे बिहार के डीजीपी, वायरल हो रहा पटना का वीडियो
पटना, आनलाइन डेस्क। Bihar Police DGP News: बिहार पुलिस के महानिदेशक यानी डीजीपी का एक वीडियो इन दिनों तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो के बारे में दावा किया जा रहा है कि, डीजीपी पुलिस के अन्य स्टाफ के साथ दौड़ लगा रहे थे। वे काफी तेज दौड़ते हुए आगे भी निकल गए। उनके साथ दौड़ रहा पुलिस का अन्य स्टाफ पीछे हो गया। लेकिन, दौड़ने के क्रम में ही डीजीपी का संतुलन बिगड़ गया और वे सीधे जमीन पर मुंह के बल आ गिरे। इसके बाद तो उनके साथ दौड़ रहे पुलिस वालों के भी कदम थम गए। यह वीडियो 26 फरवरी को पटना में आयोजित एक कार्यक्रम का है। हालांकि जागरण डाट काम इस वीडियो और इसके आधार पर किए गए दावे की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।
ल
385 प्रतिभागियों ने कराया आनलाइन पंजीकरण
दरअसल, बिहार पुलिस सप्ताह के अंतर्गत गुजरे शनिवार यानी 26 फरवरी को रन फार एनवायरमेंट यानी पर्यावरण के लिए दौड़ आयोजित हुई थी। दौड़ को बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस के डीजी एके अंबेडकर, समाज कल्याण विभाग के सचिव संदीप पौंड्रिक और एडीजी कमजोर वर्ग अनिल किशोर यादव ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था। राजधानी के मिथिलेश स्टेडियम से शुरू हुई 9.8 किलोमीटर लंबी दौड़ शहर के अलग-अलग इलाकों से होते हुए वापस स्टेडियम आकर समाप्त हुई थी।
दौड़ में कुल 385 प्रतिभागियों ने आनलाइन पंजीकरण कराया था। इसमें कई वरिष्ठ अफसरों और एथलेटिक्स एसोसिएशन के धावकों के साथ आम लोग भी शामिल हुए थे। पुरुष वर्ग में नवादा के कृष्ण कुमार पहले, जमेशदपुर के जसवंत कुमार दूसरे और जौनपुर के वीरेंद्र यादव तीसरे स्थान पर रहे थे। महिला वर्ग में बक्सर की प्रतिमा पहले, पटना की ज्योति दूसरे और जहानबाद की अनीता तीसरे स्थान पर रही थीं।
समापन कार्यक्रम में डीजीपी एसके सिंघल भी पहुंचे थे। उन्होंने विजेताओं को पुरस्कृत किया था। बताया जा रहा है कि इसी दौरान डीजीपी अपने मातहत अधिकारियों के साथ मैदान में दौड़ लगा रहे थे, जब वह गिर पड़े। मौके पर डीजी विनय कुमार, एडीजी मुख्यालय जितेंद्र सिंह गंगवार समेत कई पुलिस अफसर मौजूद थे।