समस्तीपुर:उत्तर बिहार के जिलों में पल-पल बदल रहा मौसम, कभी-धूप तो कभी छांव, जानिए मौसम पूर्वानुमान
समस्तीपुर,। उत्तर बिहार के मौसम में अचानक बदलाव देखने को मिल रहा है। दो दिनों से लोगों को ठंड से थोड़ी राहत मिली है। डा. राजेन्द्र प्रसाद केन्द्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा के मौसम विभाग के वैज्ञानिक डा. ए सत्तार के अनुसार कहीं-कहीं आसमान में हल्के बाद छाए रहेंगे। 13 फरवरी तक के लिए जारी मौसम पूर्वानुमान में कहा गया है कि पूर्वानुमान की अवधि में उत्तर बिहार के जिलों में अगले एक-दो दिनों में आसमान में हल्के बादल आ सकते है। इस अवधि में ज्यादातर स्थानों पर मौसम के शुष्क रहने की संभावना है।
मौसम विभाग के अनुसार इस अवधि में अधिकतम तापमान 22 से 24 डिग्री सेल्सियस एवं न्यूनतम तापमान 9 से 13 डिग्री सेल्सियस के बीच बने रहने का अनुमान है। औसतन 10 से 15 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से मुख्यतः पछिया हवा चलने की संभावना है। किसानों के लिए जारी समसामयिक सुझाव में कहा गया है कि कहीं-कहीं छिटपुट वर्षा की संभावना को देखते हुए किसान हल्दी एवं ओल की तैयार फसलों की खुदाई एवं राई-सरसों की तैयार फसलों लेकर सावधानी रहें। समय से बोयी गयी गेहूं की फसल जो गाभा की अवस्था में आ गई हो 30 किलोग्राम नेत्रजन प्रति हेक्टेयर की दर से उपरिवेशन करें।