Sunday, January 12, 2025
Samastipur

बसढिया व मालपुर में वार्ड सचिव का हुआ चुनाव,मालपुर वार्ड 4 के सुमन तो बसढिया वार्ड 11 के अमरजीत बने सचिव

दलसिंहसराय,प्रखंड के मालपुर स्थित सामुदायिक भवन परिसर में वार्ड सभा की बैठक उप मुखिया अर्चना कुमारी की अध्यक्षता में किया गया. बैठक में पेयजल योजना एंव प्रबंधन समिति के गठन हेतु प्रस्ताव रखा गया.जिसे सभी ग्रामीणों ने सर्वसम्मति से वार्ड 4 का वार्ड सचिव सुमन कुमार को निर्विरोध घोषत किया गया.वही बसढिया पंचायत के वार्ड संख्या 11 में प्रबंधन समिति का गठन हेतु वार्ड सभा प्रदीप कुमार सहनी की अध्यक्षता में बैठक किया गया.तीन व्यक्ति सचिव के लिए खड़े हुए.जिसमे मतपत्र के द्वारा बोटिंग कराया गया. जिसमे अमरजीत सहनी को सबसे अधिक 166 मत प्राप्त कर विजय हुए.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!