Monday, January 27, 2025
Samastipur

32 नंबर रेलवे गुमटी पर कार पर डंडा मारने को लेकर प्रखंड प्रमुख व रेलवे सिपाही में बकझक,बीचबचाव के बाद मामला हुआ शांत

दलसिंहसराय,शहर के सबसे व्यस्त रेलवे फाटक 32 नंबर रेलवे गुमटी पर गुरुवार को उस समय अजीबो गरीब माहौल हो गया जब दलसिंहसराय प्रखंड प्रमुख संजीव कुमार के कार पर रेलवे सिपाही ने डंडा चला दिया.साथ ही इसका विरोध करने पर प्रमुख के भाई विजय कुमार पर भी डंडा चला दिया. जिसके बाद बीच बचाव में उतरे प्रमुख के साथ भी बकझक होने लगा.वही दलसिंहसराय थानाध्यक्ष कुमार ब्रिजेश के पहुँचने पर मामला शांत हुआ.जानकारी के अनुसार प्रमुख संजीव कुमार अपने कार से प्रखंड कार्यालय जा रहे थे.तभी रेलवे गुमटी खुली तो अपने लाइन से जाने जाने लगे.कार उनके भाई विजय कुमार चला रहे थे.भीड़ ज्यादा होने के कारण रेलवे सिपाही अमरेश कुमार गुप्ता एंव अन्य सिपाही यातायात क्लियर कर रहे थे.तभी उनकी गाड़ी पर सिपाही ने डंडा मार दिया जिसके बाद उनके भाई जो ड्राइवर सीट पर बैठे थे.गाड़ी से निकल कर सिपाही को बोले डंडा क्यो मार तो सिपाही ने उनपर भी डंडा चला दिया. फिर दोनों में हाथापाई हो गई.हालांकि बीच बचाव के बाद मामला शांत हुआ और थाना पर दोनों पक्ष के समझौते के बाद मामले को समाप्त किया गया.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!