विधुत चोरी करने को लेकर दलसिंहसराय में पांच पर एफआईआर दर्ज
दलसिंहसराय।
शहर में विधुत चोरी को लेकर कनीय विधुत अभियंता गंगा सागर ने स्थानीय थाना में आवेदन देते हुए एफआईआर दर्ज करवाया है.दिए आवेदन में उन्होंने बताया कि बकाए बिल को लेकर क्षेत्र में जांच की जा रही थी.टीम में मेरे अलावा मुकेश कुमार सिंह,रजनीकांत झा शामिल थे.इस क्रम में शहर के गोलापट्टी रोड मेन बाजार में साईं राम पानी फिटिंग के मालिक के मालिक गौतम मंडल के परिसर में जांच करने टीम पहुँची तो पाया कि बिना मीटर तार में टोकन फंसा दुकान में अवैध रूप से विद्युत का उपयोग कर रहे है.जिससे विभाग को 10810 रुपये की क्षति हुई है.
वही भगवान पुर चकसेखु मेन बाजार में ही विक्की कुमार के घर की जांच की गई तो पाया गया कि अशोक साह के नाम पर 53 हजार से ऊपर राशि बकाया होने के कारण बिजली आपूर्ति 2020 में ही काट दी गई थी.उपभोक्ता अशोक साह की मृत्यु हो जाने के बाद परिसर में उनके पुत्र विक्की कुमार, राकेश कुमार, सन्तोष कुमार, एंव मनीष कुमार द्वारा अवैध रूप से विधुत का उपयोग किया जा रहा था.जिससे विभाग को 65 हजार से ऊपर की छर्ति हुई है.और पहले से 53 हजार रुपये बकाया है.इसे लेकर उपभोक्ता पर विधुत चोरी को लेकर एफआईआर दर्ज किया गया है.