Monday, November 25, 2024
Samastipur

समस्तीपुर:सुखेत मॉडल पर जारी हाेगा लिफाफा, पटना में राज्यपाल करेंगे जारी

समस्तीपुर।

डॉ. राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा के कुलपति डॉ.रमेश चन्द्र श्रीवास्तव के नेतृत्व में हाल के वर्षो में विवि द्वारा गांव के किसानों के लिए शुरू किए गए गोबर के बदले एलपीजी सिलेंडर देने वाली योजना जिसे सुखेत मॉडल के नाम से जाना जाता है अब इस योजना के नाम से भारतीय डाक विभाग विशेष आवरण यानी (लिफाफा) जारी करेगा। विवि के सूचना पदाधिकारी डॉ. कुमार राजवर्धन ने बताया की चीफ पोस्ट मास्टर जनरल के प्रतिनिधि समस्तीपुर के पोस्टल सुपरिटेंडेंट अदनान अहमद ने मंगलवार को कुलपति को फोन कर इस मामले की जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि डाक विभाग द्वारा अगले 24 फरवरी को पटना में आयोजित होने वाले एक कार्यक्रम के दौरान बिहार के राज्यपाल फागू सिंह चौहान सुखेत मॉडल पर एक विशेष आवरण यानी (लिफाफा) को जारी करेंगे। इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कुलपति डॉ. श्रीवास्तव को भी आमंत्रित किया गया जिसपर कुलपति ने अपनी मौखिक सहमति प्रदान कर दी है।

 

वीसी बाेले- यह विश्वविद्यालय के लिए गर्व की बात है कि डाक विभाग ने विशेष आवरण जारी करने का निर्णय लिया

इधर कुलपति ने कहा कि यह विश्वविद्यालय के लिए गर्व की बात है कि भारतीय डाक विभाग ने सुखेत माडल के महत्व को रेखांकित करने के लिये विशेष आवरण जारी करने का निर्णय लिया है। उन्होंने डाक विभाग का आभार जताते हुए कहा कि डाक विभाग के इस सराहनीय कदम से उनकी जिम्मेदारी और अधिक बढ़ गयी है। वे अथक प्रयास करेंगे कि भारत के किसानों की तरक्की में अपना अधिक से अधिक योगदान दें। कुलपति में इसके लिये विश्वविद्यालय के सभी कर्मचारियों को भी बधाई दी है और उनके प्रति आभार जताया है। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय में सभी लोग एक टीम की तरह काम कर रहे है और इसी का परिणाम है कि विश्वविद्यालय नित नई-नई उचाईयों को हासिल कर रहा है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!