Saturday, March 1, 2025
Samastipur

एसपी ने उत्कर्ष फाइनेंस बैंक लूट कांड का किया समीक्षा,दिया आवश्यक दिशा निर्देश

दलसिंसराय, थाना क्षेत्र के काली चौक स्थित उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक से दस लाख रुपये लूट मामले शनिवार को एसपी हिर्दय कांत ने उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक पंहुचकर बैंक कर्मियों से गहन पूछताछ किया.एसपी ने बैंक कर्मियों के साथ साथ मकान मालिक सहित मार्केट से जुड़े लोगों से भी पूछताछ करते हुए घटना की पूरी जानकारी लिया.इसके बाद दलसिंसराय थाना पहुंचे एसपी ने लूट कांड अनुसंधान में शामिल एसआइटी टीम के नेतृत्वकर्ता डीएसपी दिनेश कुमार पांडये व उनकी टीम से लूट कांड में अभी तक के अनुसंधान की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिया.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!