Monday, November 25, 2024
Patna

कोई मुझे अपना वतन पहुंचा दो, यूक्रेन से मेडिकल छात्र रजत, नेहा और शुभम ने PM मोदी से लगाई गुहार ।

पटना। खड़गपुर (मुंगेर)। रूस के हमले के बाद यूक्रेन में फंसे छात्र-छात्राओं ने मदद की गुहार लगाई है। स्वजनों से पीड़ा व्यक्त की है। कालेज प्रशासन से सुरक्षित भारत पहुंचाने की मांग की है। जिले के हवेली खड़गपुर अनुमंडल के छात्र-छात्राएं यूक्रेन के ओडिसा में मेडिकल की पढ़ाई रह रहे हैं। युद्ध के हालात की वजह से यहां फंस गए हैं और वतन नहीं लौट पा रहे हैं। लाडले और लाडली की चिंता के स्वजनों को सता रही है। हवेली खड़गपुर खास बाजार के किराना व्यवसायी अरविंद केसरी की पुत्री नेहा कुमारी, व्यवसायी दिलीप केसरी के पुत्र रजत राज व मध्य विद्यालय की शिक्षक सरिता कुमारी का पुत्र शुभम सम्राट यूक्रेन के ओडिशा में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे है। तीनों के वहां फंसे होने से माता-पिता के अलावा रिश्तेदार भी काफी चिंतित हैं।

ओडिसा में लगातार पांच धमाकों से सहमे, हर वक्त सायरन की आवाज

दैनिक जागरण से हुई बातचीत में रजत राज ने बताया कि जुलाई 2021 में यूक्रेन के ओडिशा में पहुंचे थे। एमबीबीएस कर रहे हैं। युद्ध के बाद देश वापस लौटने पर भी आफत आ गया है। गुरुवार को ओडिशा में भी पांच जोरदार धमाके हुए थे, इससे काफी भयभीत हूं। उन्होंने बताया कि वतन वापस आने को लेकर फ्लाइट का टिकट भी लिया था, लेकिन फ्लाइट कैंसिल हो गया। मेडिकल कालेज के हेड से वतन वापस भेजने को कहा हूं, हेड ने यहां से सुरक्षित निकाल देने का आश्वासन दिया है। फिलहाल कर्फ्यू लगा हुआ है। हर वक्त सायरन की आवाज कानों में सुनाई दे रही है। उन्होंने बताया कि जहां पर वह हैं, वहां से थोड़ी ही दूरी पर मलधोबा बार्डर है।

रात भर जागने को कहा गया

मध्य विद्यालय रतनी में पदस्थापित शिक्षक सरिता कुमारी का पुत्र शुभम सम्राट भी यूक्रेन में टर्णोफील यूनिवर्सिटी में एमबीबीएस का स्टूडेंट है। शुभम भागलुपर के सुल्तानगंज प्रखंड के कटहरा गांव का रहने वाला है, खड़गपुर में परिवार रहते हैं। स्वजनों ने बताया कि शुभम से बात हुई है। वहां के प्रशासन ने रातभर जागने को कहा गया है। हालात खराब है। युद्ध जैसे हालात में फंसा हुआ है। यूक्रेन की सरकार स्वदेश वापस भेजने को लेकर कोई निर्णय नहीं ले रही है। नेहा भी यूक्रेन के ओडिशा मेडिकल यूनिवर्सिटी में अंतिम वर्ष की छात्रा हैं, घर आने को बेताब है। तीनों के स्वजनों ने भारत के प्रधानमंत्री से सकुशल स्वदेश वापस लाने की गुहार लगाई है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!