संगठनात्मक मजबूती के लिए जिला राजद की सदस्यता अभियान शुरू
जिला राजद अध्यक्ष प्रहलाद यादव ने राजद समर्थकों को सदस्यता रसीद देकर विधिवत अभियान का किया आगाज
कहा: अपूर्ण मुंगेर पुल का उद्घाटन हास्यास्पद
लखीसराय
जिले में राजद की संगठनात्मक मजबूती के लिए रविवार को जिला राजद अध्यक्ष सह सूर्यगढ़ा के विधायक प्रहलाद यादव की अध्यक्षता में उनके आवास पर पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं की विशेष बैठक आयोजित किया गया।
इस दौरान संगठनात्मक सत्र 2022-25के लिए जिला राजद की सदस्यता अभियान शुरू किया गया।
मौके पर जिला राजद अध्यक्ष प्रहलाद यादव की ओर से रेशमी देवी, संजय कुमार सिंह एवं जितेंद्र रावत को विधिवत पार्टी की सदस्यता रसीद काटकर उनसे 10रूपये की सदस्यता शुल्क लेकर सदस्यता अभियान की शुभारंभ की।
आगे उन्होंने कहा कि जिले में एक लाख से अधिक लोगों को राष्ट्रीय जनता दल का सदस्य बनाया जाएगा। इसके लिए प्रंखड एवं नगर में अलग-अलग शिविर आयोजित किए जाएंगे।
इसी के साथ जिले में जिला राजद अध्यक्ष प्रहलाद यादव ने राजद समर्थकों को सदस्यता रसीद देकर विधिवत अभियान का आगाज कर दिया।
*कहा: अपूर्ण मुंगेर पुल का उद्घाटन हास्यास्पद*
सूर्यगढ़ा राजद विधायक सह जिला राजद अध्यक्ष प्रहलाद यादव ने मुख्यमंत्री के द्वारा बीते दिनों मुंगेर की नवनिर्मित पुल का उद्घाटन करते के साथ उसका रेलवे की ओर अप्रोच रोड पर बैरियर लगाकर आवागमन बंद किए जाने की घटना को हास्यास्पद एवं जनता के साथ धोखा करार दिया है।
उन्होंने कहा विभागीय एनओसी नहीं मिलने के बावजूद पुल का आनन-फानन में उद्घाटन किया जाना बिल्कुल हास्यास्पद है।
श्री यादव ने कहा कि डबल इंजन की सरकार जन भावना के विपरीत कार्य कर रही है ।
विकास के नाम पर गलत प्रचार-प्रसार कर लोगों को दिग्भ्रमित किया जा रहा है।
उन्होंने कहा जिस पुल का रेलवे एवं राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग की ओर से अनापत्ति प्रमाण पत्र तक नहीं दिया गया एवं पूर्णरूपेण तकनीकी रूप से स्वीकृति प्रदान नहीं किए जाने के बावजूद उक्त पुल का आनन-फानन में मुख्यमंत्री के द्वारा उद्घाटन मखौल बनकर रह गया है।
उद्घाटन के दो दिनों बाद ही रेलवे की ओर से पूल में तकनीकी गड़बड़ी आ जाने के कारण बैरियर लगाकर आवागमन को रोक दिया जाना बिल्कुल राजनीतिक मखौल है ।
उन्होंने राज्य सरकार से जनता को मूर्ख बनाने का खेल पर तत्काल रोक लगाने की मांग की है एवं कहा यह सरकार जनहित एवं विकास के मुद्दों पर बिल्कुल विफल है।
विदित हो कि मुंगेर में पुल निर्माण से पहले अप्रोच रोड का निर्माण कार्य अधूरा पड़ा था। बावजूद मुख्यमंत्री के द्वारा पुल का विधिवत उद्घाटन किया गया जो की जनता के साथ क्रूर मजाक करने के समान है।
एक अन्य मामलों में उन्होंने कहा कि जिले में सुशासन की आड़ में अफसर शाह हावी है। इसके बारे में बिहार विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा जी की ओर से भी खुलेआम सरकार को अवगत कराया गया है। डबल इंजन वाली सरकार में नौकरशाह एवं अपराध बेलगाम हो गया है।
बैठक में राजेश कुमार उर्फ भगवान यादव, राहुल कुमार, गंगा यादव, पंकज कुमार, राजकुमार यादव, किशोर यादव,राजेश राम,देवंती देवी, रामाकांत मंडल सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे।