Friday, January 24, 2025
Samastipur

दलसिंहसराय:पूर्व मंत्री स्व. राम लखन महतो की द्वितीय पुण्यतिथि मनाई गई

समस्तीपुर।

जिले के दलसिंहसराय प्रखंड के रामपुर जलालपुर निवासी पूर्व मंत्री स्व.राम लखन महतो का द्वितीय पुण्यतिथि मनाई गई । सर्वप्रथम उनके पुत्र प्रशांत कुमार पंकज व सुशांत कुमार सहित परिवार के सभी सदस्यों ने स्व.महतो की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया । इस अवसर पर आये हुए मुख्य अतिथियों ने बताया कि स्व. राम लखन महतो का पूरा परिवार शुरू से ही सामाजिक कार्य और जनमानस की सेवा से जुड़ा रहा है । स्व.महतो का जेपी आंदोलन से जुड़ाव रहा एवं सामाजिक विसंगतियां को दूर करने के लिए हर संभव प्रयास करते रहे । वे अपने किशोर काल से लेकर जीवन के अंतिम समय तक रहन-सहन में सादगी रहे और समाज में अन्याय के खिलाफ मुखर होकर आवाज उठाते रहे । वे समाज के दबे कुचले, गरीब-गुड़वे और वंचित समाज के कल्याण के लिए सदैव प्रयत्नशील रहे । इन गरीब व लाचार लोगों को समाज के मुख्यधारा से जोड़ने के लिए हमेशा कार्य करते रहे, वे मानवता के सच्चे पुजारी भी थे । मानव समाज को परस्पर प्रेम और सहानुभूति का पाठ पढ़ाया । प्रारंभ से ही वे शांत और सरल थे वह किसी को भी दुखी नहीं देख सकते थे ।

इस अवसर पर एक धर्मसभा का भी आयोजन किया गया जिसमे बाहर से आये सभी धर्म गुरुओं ने भी भाग लिया । साथ ही समाज के गरीब, लाचार व असहाय लोगों को स्व.महतो की धर्मपत्नी कुंती देवी ने कंबल का वितरण किया ।

 

इस श्रद्धांजलि सभा में जिला पार्षद सुनीता शर्मा, अरविंद कुमार ज्योति, कृष्णदेव राय, स्थानीय विधायक आलोक कुमार मेहता, रामभरत ठाकुर, राजदीपक मो.जबीर ,राम सकल महतो, पूर्व विधान पार्षद रोमा भारती, स्वीटी प्रिया, राजेश्वर महतो, नंदकिशोर कुशवाहा, रामदयालु महतो, अमरेश कुमार महतो, विजय शंकर पोद्दार, रामचंद्र पोद्दार, संजू बरनवाल, राम उदगार महतो, मनोज पटेल, बनारसी ठाकुर, रामसेवक महतो, गौतम कुमार झा मो. आजाद, उदय कुमार शर्मा, वरुण साह, प्रमोद मिलिंद, कृष्णदेव पासवान, यशवंत कुमार, सुरेंद्र प्रसाद सिंह, शशि भूषण प्रसाद सिंह, शंभू प्रसाद सिंह, मुकेश कुमार कर्ण, अनिल कुमार इत्यादि लोगों ने भी स्व. महतो को पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी ।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!