Friday, January 10, 2025
Patna

पीएमसीएच में मरीज के परिजन और जूनियर डॉक्टरों के बीच मारपीट,पुलिस की तैनाती

पटना. पीएमसीएच से बड़ी खबर सामने आ रही है. मरीज के परिजन और जूनियर डॉक्टरों के बीच मारपीट हो गयी है. देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों ओर से लात-घुस्सा चलने लगा. इसी बीच एक पत्रकार की भी पिटाई कर दी गयी है. जानकारी के अनुसार एक मरीज अपना इलाज कराने पीएमसीएच गया था. इसी बीच मरीज ने ऊंचे आवाज में जूनियर डॉक्टरों से बात करने लगा, इसी पर डॉक्टरों ने मरीज के परिजनों से भिड़ गये और देखते-देखते मारपीट शुरू हो गयी.

 

 

पुलिस के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हो गया है. फिरहाल पुलिस तैनात है. बता दें कि पीएमसीएच में मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक व्यक्ति गाली गलौच करते हुए मार रहा है. इस दौरान आपस में कई लोग मारपीट करते दिख रहे है. मारपीट के समय अस्पताल में अफरातफरी का माहौल बना रहा. पीएमसीएच में मारपीट करने का यह पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी पीएमसीएच में कई बार ऐसी घटनाएं हो चुकी है.

 

 

मरीजों का कहना है कि इससे पहले भी पीएमसीएच में मारपीट होती रही है. पीएमसीएच के प्रसूति वार्ड में कुछ दिन पहले ही जमकर हंगामा हुआ था. जक्कनपुर की रहने वाली एक महिला के परिजनों ने डॉक्टर पर मरीज के साथ मारपीट करने का आरोप लगाया था, उसके बाद वार्ड में परिजनों ने दो घंटे तक हंगामा भी किया था. नाराज परिजन वार्ड के बाहर धरना पर बैठ कर नराजगी जतायी थी.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!