Friday, January 24, 2025
Patna

Valentine Day 2022: शेरो शायरी से प्यार के दिन को बनाएं खूबसूरत, चार लाइन जीत लेंगी पार्टनर का दिल ।

Valentine day Special: वैलेंटाइन डे  कपल्स के लिए बेहद ही खास और अहम होता है. ऐसे में आप अपने पार्टनर (Couple Things) को स्पेशल फील करवाना चाहते हैं तो आप तोहफों की जगह अल्फाजों की मदद ले सकते हैं. जी हां, यहां दिए अल्फाज आपके बेहद काम आ सकते हैं. आपको बता दें कि यहां दिए शेरो शायरी (Valentine day quotes) आपके पार्टनर को आपकी तरफ और आकर्षित (Valentine day Wishes) कर सकती हैं. पढ़ते हैं आगे…

दिल ये मेरा तुमसे प्यार करना चाहता है,

अपनी मोहब्बत का इजहार करना चाहता है,

देखा है जब से तुम्हें ए मेरे सनम,

सिर्फ तुम्हारा ही दीदार करने का दिल चाहता है..

– Valentine Day 2022

कितना प्यार है इस दिल में तेरे लिए, अगर बयां कर दिया तो

तू नहीं ये दुनिया मेरी दिवानी हो जायेगी

– Valentine Day 2022

बाज़ार के रंगों से रंगने की मुझे जरुरत नही,
किसी की याद आते ही ये चेहरा गुलाबी हो जाता है

– Valentine Day 2022

काश उनको कभी फुरसत में ये ख्याल आ जाये कि

कोई याद करता है उन्हें ज़िन्दगी समझ कर

– Valentine Day 2022

आशु के बदले ख़ुशी क्या दोगे,

कांटों के बदले खूबसूरत फूल क्या दोगे,

हम तो आपसे जीवन भर का साथ चाहते है,

हमारा इस सवाल का जवाब क्या दोगे?

– Valentine Day 2022

कभी हसाता है ये प्यार,
कभी रुलाता है ये प्यार,
हर पल की याद दिलाता है ये प्यार.

चाहो या न चाहो पर आपके होने का

एहसास दिलाता है ये प्यार

– Valentine Day 2022

एक बार मुस्कुरा के कह दो हम से प्यार है तुमको,

एक बार ये बता दो के हमारा इन्तजार है तुमको,

जिन्दगी भर करेंगे आपसे ही हम उलफत बस,

कहो की हमारी इस बात का इतबार है तुमको…!

– Valentine Day 2022

Kunal Gupta
error: Content is protected !!