Tuesday, January 28, 2025
Indian RailwaysPatna

गरीब रथ में लगेगी इकोनामी थ्री टियर एसी कोच, एक कोच में बर्थ भी 72 से 83, और भी बहुत कुछ।

भागलपुर। भारतीय रेल : आनंद विहार टर्मिनल और भागलपुर के बीच चलने वाली गरीब रथ एक्सप्रेस के कोच बदले जाएंगे। इस योजना के तहत गरीब रथ के कोचों को सामान्य इकोनामी थ्री टियर एसी कोच के रूप को बदला जा सकता है। इस ट्रेन को चलाने की पीछे का उद्देश्य था कि मध्यम एवं गरीब वर्ग भी एसी ट्रेन में यात्रा का आनंद उठा सके। लेकिन, अब रेलवे की योजना इस ट्रेन में बड़े बदलाव करने की तैयारी है।

इकनामी थ्री टीयर एसी के कोच लगाए जाएंगे। इस कोच के लगने से सफर के दौरान यात्रियों को झटके कम लगने के साथ ही किसी दुर्घटना की स्थिति में जान माल का नुकसान भी कम होगा। हालांकि साइड बर्थ की लंबाई-चौड़ाई में बदलाव नहीं होगा। बर्थ की संख्या 72 से बढ़कर 83 हो जाएगी। वहीं यात्रियों को सोने में किसी तरह की परेशानी का सामना भी नहीं करना पड़ेगा। अभी 20 कोच की रैक के साथ गरीब रथ चल रही है। यही नहीं इस ट्रेंन में बदलाव हुआ तो एसी थ्री टीयर कोच में यात्रियों की सुविधा बढ़ जाएगी। पर्सनल लाइट, एसी वेंट््स, मोबाइल चार्जिंग प्वाइंट, वरइ प्वाइंट और ऊपर चढऩे के अच्छी और बेहतर सीढ़ी मिलेगी। बेहतर सुविधा के साथ रेलवे के राजस्व में भी वृद्धि होगी।

देवघर-अगरतल्ला एक्सप्रेस के परिचालन समय सारणी में बदलाव -अब कटिहार पांच मिनट कम रुकेगी ट्रेंन, 28 फरवरी से अप में और पांच मार्च से डाउन में लागू होगा नया नियम भागलपुर होकर चलने वाली देवघर-अगरतल्ला-दवेघर साप्ताहिक एक्सप्रेस(15625/15626) के परिचालन समय-सारणी में बदलाव किया गया है। कटिहार में इस ट्रेंन के ठहराव समय को बदला गया है। ठहराव की अवधि को घटाकर 15 मिनट से 10 मिनट कर दी गई है। 28 फरवरी से अप लाइन में और पांच मार्च से डाउन लाइन में ठहराव के नए नियम लागू होंगे। देवघर से चलने पर यह ट्रेन सुबह 3:20 बजे की जगह तीन बजे पहुंचेगी और 10 मिनट ठहराव के बाद रवाना होगी। अगरतल्ला से आने के क्रम में यह ट्रेन कटिहार रात 9:25 बजे के बदले रात 8:30 बजे कटिहार पहुंचेगी और 10 मिनट के बाद रवाना होगी।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!