Saturday, January 11, 2025
Patna

खुशखबरी:पटना एयरपोर्ट से सुरक्षित उड़ान के लिए एयरपोर्ट के विस्तार की योजनाएं,रनवे बढ़ाकर किया जाएगा 9,000 फीट।

जितेंद्र कुमार, पटना।
पटना एयरपोर्ट का रनवे 7,000 फीट से बढ़ाकर 9,000 फीट करने के लिए नया एलाइनमेंट तैयार कर लिया गया है। गैरआबादी वाली बिहार सरकार की 160 एकड़ भूमि के अलावा फुलवारीशरीफ जेल, पथ परिवहन निगम डिपो, भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान, महिला पालिटेक्निक, कृषि प्रबंध संस्थान के अलावा महुआबाग और कौशल नगर आवासीय क्षेत्र की जमीन एयरपोर्ट अथारिटी को चाहिए। रनवे के नए एलाइनमेंट में 13 एकड़ सरकारी आवासीय क्षेत्र की भूमि मांगी गई है।

एयरपोर्ट का वर्तमान रनवे पूरब-पश्चिम करीब 7,000 फीट लंबा है। नए एलाइनमेंट में पूर्वी दक्षिण हिस्से में कौशल नगर से आरंभ होकर पुराना रनवे के बीच से उत्तर-पश्चिम में निजी फैक्ट्री, कृषि प्रबंधन संस्थान और महिला पालिटेक्निक को अपने घेरे में ले लेगा। वर्तमान एयरपोर्ट के दक्षिण पूरब में पटना-हावड़ा रेल लाइन से उत्तर बिहार सरकार की गैरआबादी वाली 160 एकड़ भूमि विमानपत्तन प्राधिकरण ने अपने नक्शे में शामिल की है। उत्तरी हिस्से में फुलवारीशरीफ जेल, केंद्रीय कृषि अनुसंधान संस्थान और पथ परिवहन निगम की जमीन रनवे में जाएगी।

निजी आवासीय क्षेत्र के लिए बड़ा बजट :

एयरपोर्ट के रनवे विस्तार में सरकारी भूमि तो हस्तांरित हो जाएगी, लेकिन महुआबाग मोहल्ले के 19 एकड़ आवासीय कालोनी और कौशल नगर की आबादी को मुआवजा के लिए बड़ा बजट होगा। हालांकि, निजी जमीन और मकान की कीमत का आंकलन विशेषज्ञ करेंगे। इन दोनों मोहल्लों के लोगों को नई जगह बसाने के लिए भूमि का प्रबंध करना होगा।

————–

रवने विस्तार के फायदे

पटना में 17 जुलाई 2,000 को हवाई दुर्घटना हुई थी। तबसे सुरक्षित उड़ान के लिए एयरपोर्ट के विस्तार की योजनाएं बन रही है। उपलब्ध जगह में ही रनवे को 5,000 से 7,000 फीट किया गया था। विस्तार करने से बड़े विमान लैंड कर सकेंगे। अंतरराष्ट्रीय विमान की सेवा मिल सकेगी। बिहटा वायु सेना केंद्र को नागरिक उड्ययन के लिए चालू करने के लिए 126 एकड़ भूमि लेकर सौंपा गया है। यहां निर्माण में देरी के करण पटना एयरपोर्ट को ही विस्तारित करने का कार्य चल रहा है। एयरपोर्ट अथारिटी द्वारा रनवे विस्तार के लिए तैयार एलाइनमेंट की फिजिबिलिटी रिपोर्ट के बाद राज्य सरकार की सहमति लेनी है।

—————-

किसकी जमीन – स्थिति – रकबा एकड़ में

महुआ बाग मौजा – आबादी – 18

अनाबाद सरकारी भूमि – परती – 160

कौशल नगर – निजी आवास – 12

भवन निर्माण विभाग – सरकारी आवास – 13

आइसीएआर – कृषि अनुसंधान कार्य – 11

जेल और परिवहन डिपो – सरकारी उपयोग – 8.5

निजी फैक्ट्री – फैक्ट्री चालू – 19

कृषि प्रबंधन संस्थान – प्रशिक्षण कार्य – 4.5

Kunal Gupta
error: Content is protected !!