Saturday, January 11, 2025
Issues Problem NewsSamastipur

समस्तीपुर:विभूतिपुर में मूर्ति विसर्जन से लौट रहे छात्र की गोली मारकर हत्या,बाइक सवार बदमाशों ने मारा गोली ।

समस्तीपुर।। बेतिया।थाना क्षेत्र अंतर्गत बूढ़ी गंडक नदी नरहन में मां सरस्वती की प्रतिमा विसर्जन कर लौट रहे एक कोचिग सेंटर खोकसाहा के छात्रों में से एक छात्र को बाइक सवार बदमाशों ने नरहन पुल के समीप गोली मार दी। घटना में जख्मी छात्र के पेट में दो गोली लगी। आनन-फानन में लोगों ने इलाज के लिए स्थानीय सीएचसी में भर्ती कराया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया। इलाज के लिए बेगूसराय ले जाने के क्रम में उसकी मौत हो गई। मृतक नावकोठी थाना क्षेत्र अंतर्गत विन्द्रावन गांव निवासी मनोज सिंह का 21 वर्षीय पुत्र परीक्षित कुमार बताया गया है। घटनास्थल पर उस कोचिग सेंटर के छात्रों और ग्रामीणों ने दो बदमाशों को खदेड़कर धर दबोचा। दोनों की जमकर पिटाई करते हुए उसके बाइक को आग के हवाले कर दिया। बाइक सवार तीसरा बदमाश हवाई फायरिग करते हुए भागने में सफल रहा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने भीड़ की पिटाई का शिकार बने दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। उसे उपचार के लिए अनुमंडलीय अस्पताल रोसड़ा में भर्ती कराया। पुलिस ने गिरफ्तार बदमाशों के पास से एक पिस्तौल, कई गोलियां और चाकू भी बरामद किया है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि कमांडो भर्ती ट्रेनिग सेंटर खोकसाहा परिसर से मां सरस्वती की प्रतिमा को विसर्जन के लिए यहां ट्रेनिग ले रहे छात्र बूढ़ी गंडक नदी तट नरहन गए थे। नदी में प्रतिमा विसर्जित कर सभी हंसते-गाते लौट रहे थे। तभी पूर्व से घात लगाए एक बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने उक्त छात्र को खोजकर काफी नजदीक से दो गाली दाग दी। इसके बाद तीनों बाइक सवार भागने लगे। गोली की आवाज पर दौड़ पड़े लोगों और ट्रेनिग सेंटर के छात्रों ने उसकी घेराबंदी करनी चाही। इतने में एक बदमाश हवाई फायरिग करते हुए मौके से फरार हो गया। जबकि, दो बदमाशों को ग्रामीणों ने बाइक समेत धर दबोचा और उसकी जमकर धुनाई कर दी। आक्रोशितों ने उसके बाइक को आग के हवाले कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष चंद्र कांत गौरी ने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों के पास से पिस्तौल, जिदा गोली और चाकू बरामद हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार बदमाश बेगूसराय जिले के मटिहानी थाना क्षेत्र अंतर्गत सिंहमा गांव निवासी नित्यानंद सिंह का पुत्र रत्नेश कुमार उर्फ गोलू और पहसारा गांव निवासी संजय कुमार सिंह का पुत्र भोला कुमार है। जबकि, फरार बदमाश नावकोठी थाना क्षेत्र अंतर्गत पहसारा विन्द्रावन टोल निवासी राजीव कुमार सिंह का पुत्र आलोक कुमार है।

घटना के केन्द्र में प्रेम प्रसंग की चर्चा

नरहन पुल के समीप एक बाइक पर सवार तीन बाइक सवार बदमाशों द्वारा दर्जनों छात्रों के बीच एक छात्र को निशाना बनाने और उसे गोली मारकर मौत के घाट उतार देने के पीछे छिपे रहस्य को लेकर लोगों में तरह-तरह की बातें हो रही। कोई घटना के कारणों में पूर्व की दुश्मनी तो कोई इसके पीछे प्रेम प्रसंग का कयास लगा रहा है। कई दिनों से कर रहा था खोज

प्रतिमा विसर्जन के लिए ट्रेनिग सेंटर से छात्रों का निकलना। घटनास्थल के समीप पूर्व से घात लगाकर बदमाशों द्वारा छात्र की प्रतीक्षा किया जाना। विसर्जन के बाद लौटने पर उसकी खोजबीन करना। उसके करीब पहुंच पहुंचकर गोली मारना। बहुत कुछ बयां कर रहा है। यहां तैयारी कर रहे समीर और विकास समेत अन्य छात्रों की मानें तो बदमाश कई दिनों से मृतक छात्र की तलाश में जुटा था। उक्त छात्र कब उसके निशाने पर चढ़े और उसे गोली दागी जाए।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!