Saturday, January 25, 2025
Indian RailwaysMuzaffarpur

Bihar: मिथिला एक्सप्रेस की बोगी में चढ़ गए मां-बाप, छूट गयी बच्ची तो RPF ने दौड़ कर ट्रेन में चढ़ाया ।

मुजफ्फरपुर. रक्सौल से हावड़ा जाने वाली मिथिला एक्सप्रेस बुधवार को प्लेटफार्म एक से खुली. कई यात्री जाम की वजह से नहीं पहुंच सके थे. इस बीच एक युवक अपनी पत्नी व दो साल की बच्ची के साथ जंक्शन पहुंचा. ट्रेन खुल चुकी थी. वह परेशान हो गया. किसी तरह से वह खुद बोगी में चढ़ा. पत्नी को चढ़ाने के साथ ही सामान को बोगी में रख दिया, लेकिन उसकी छोटी बच्ची जंक्शन पर रह गयी. बच्ची रोने लगी.

यह देख वहां मौजूद आरपीएफ जवान एलबी खान ने बच्ची को गोद में उठाया. आगे दौड़ रहे स्पेशल ब्रांच (रेल वार्ता पदाधिकारी) योगेंद्र राम को बच्ची दे दिया. योगेंद्र ने दौड़ते हुए बच्ची को सकुशल बोगी में चढ़ाया. यह देखते हुए वहां मौजूद यात्रियों ने आरपीएफ को धन्यवाद दिया. बच्ची के पिता के अनुसार जाम की वजह से वह लेट हो गया. उसे हावड़ा जाना था. गोद में एक और बच्चा था. आरपीएफ ने बताया कि सकुशल बच्ची को बोगी में पहुंचा दिया गया है. वह लेट आये थे.

तत्काल टिकट के लिए कंफर्म टिकट एप लांच
मुजफ्फरपुर. आइआरसीटीसी ने टिकट बुकिंग के लिए अपना एक नया एप जारी किया है, जिसका नाम ‘कन्फर्म टिकट’ रखा है. इस मोबाइल एप को खासतौर पर तत्काल बुकिंग के लिए लांच किया गया है. इसकी सहायता से यात्री अब घर बैठे आराम से आपातकालीन तत्काल टिकट बुक कर सकते हैं. इसमें सीट की उपलब्धता भी दर्शाया जायेगा. यात्रियों को अब इस ऐप पर विवरण प्राप्त करने के लिए ट्रेन नंबर दर्ज करने की आवश्यकता नहीं होगी.

आईआरसीटीसी के अधिकारी ने कहा कि ‘कन्फर्म टिकट’ एप को एंड्रायड यूजर्स गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं. यह नि:शुल्क है. यह आपको अपनी व्यक्तिगत जानकारी सहेजने की भी अनुमति देता है. इसके अलावा यह एप आईआरसीटीसी नेक्स्ट जेनरेशन एप के जरिए आइआरसीटीसी की वेबसाइट पर भी उपलब्ध रहेगा.

ट्रेन के आगे दौड़ने लगी महिला, झटके से नीचे गिरी
मुजफ्फरपुर. हाजीपुर रेलखंड के कुढ़नी-तुर्की के मध्य दानापुर से रक्सौल जा रही एक्सप्रेस ट्रेन के आगे एक महिला दौड़ने लगी. इंजन के झटका से महिला दूर पुल के नीचे फेंका गयी. यह देखते हुए चालक ने इमरजेंसी ब्रेक मारकर ट्रेन को रोक दिया. इससे अफरा तफरी मच गयी. यात्री डर गये. चालक ने इस बात की जानकारी स्टेशन मास्टर व कंट्रोल को दी. लोगों की मदद से उसे अस्पताल में भर्ती कराया. बताया जा रहा है कि रेलखंड के 35-12 के पास अचानक एक महिला ट्रेन के आगे दौड़ने लगी जब तक चालक कुछ समझ पाता. महिला ट्रेन के काफी करीब आ गयी थी.

चालक ने किसी तरह से इमरजेंसी ब्रेक मारा. घटना के दौरान महिला के सिर व पैर में काफी चोटें आयी. लोगों ने कहा कि पुलिस को सूचना दी गयी है. वहां कुढ़नी थाना पहुंचा था. स्थानीय लोग उसे ले गये. कहा कि महिला काफी देर से वहां परेशान थी. वह रो रही थी. जीआरपी थानेदार दिनेश कुमार साहू ने बताया कि सूचना पर जीआरपी मौके पर पहुंची लेकिन घायल वहां नहीं मिला. जांच की जा रही है.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!