Monday, November 25, 2024
Indian RailwaysSamastipur

खुशखबरी:समस्तीपुर से वंदे भारत एक्सप्रेस के परिचालन का प्रस्ताव,समस्तीपुर से चलेगी यह ट्रेन।

समस्तीपुर।
समस्तीपुर रेल मंडल संसदीय समिति के अध्यक्ष व बेतिया सांसद संजय जायसवाल ने कहा कि समस्तीपुर रेल मंडल मुख्यालय तो है, पर यहां से दिल्ली के लिए कोई भी सुपरफास्ट ट्रेन नहीं चलती है। इस बार केन्द्र सरकार के बजट में चार सौ वंदे भारत ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। इसलिए समस्तीपुर स्टेशन से वंदे भारत सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन होना चाहिए। रेलवे संसदीय समिति की बैठक के बाद सांसद संजय जायसवाल ने ‘हिन्दुस्तान से बातचीत में कहा कि समस्तीपुर से दरभंगा, सीतामढ़ी, बेतिया के रास्ते वंदे भारत ट्रेन का परिचालन कराए जाने का प्रस्ताव रखा गया है। ताकि इस क्षेत्र के लोगों को इस सुविधा का लाभ मिल सकें।

वहीं समस्तीपुर रेलमंडल में कई रेल परियोजनाएं काफी लंबे समय से लंबित हैं। इसे पूरा करने के लिए डेडलाइन तय करने की जरूरत है। इसके लिए जीएम व डीआरएम को लंबित योजनाओं को पूर्ण कराने के लिए एक निर्धारित समय सीमा तय करने की सलाह दी गयी है। ताकि निर्धारित समय में इन योजनाओं को पूरा कराया जा सके। सांसद ने बताया कि बैठक में सभी सांसदों ने अपने-अपने क्षेत्र से संबंधित स्टेशनों एवं रेलखंडों से जुड़े सवालों व मुद्दों को उठाया। उन्होंने कहा कि इस बार बैठक से एक महीने पूर्व रेलवे ने सभी सांसदों के प्रस्ताव व सवाल को मंगवा लिया था। जिसके कारण संसदीय समिति की बैठक में सभी सवालों के जवाब एवं की गयी कार्रवाई से अवगत कराया गया। यह व्यवस्था पहली बार की गयी है। इसके लिए जीएम अनुपम शर्मा व डीआरएम आलोक अग्रवाल बधाई के पात्र हैं।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!