Monday, November 25, 2024
Patna

बदल रही है बिहार में उद्योगों की तस्वीर,एक साल में बिहार में 4 इथेनॉल इकाई समेत 87 नए उद्योग खुले । 

पटना।बिहार में बदल रही है उद्योगों की तस्वीर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार के औद्योगिकीकरण का सपना सच होने की ओर बढ़ रहा है। बिहार में तेजी से लग रहे हैं उद्योग । ये बातें बिहार के उद्योग मंत्री के रुप में एक साल पूर्ण होने के अवसर पर सैयद शाहनवाज हुसैन ने रिपोर्ट कार्ड पेश करने के दौरान कही । उन्होंने कहा कि अपनी जिम्मेदारियों के प्रति मैं हमेशा गंभीर रहा हूं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के निर्देश पर और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में मैंने साल के एक एक दिन का इस्तेमाल बिहार में उद्योग बढ़ाने और 14 करोड़ बिहार वासियों की उम्मीदों को पूरा करने के लिए लगाया है । जनता के प्रति उन्हीं जिम्मेदारियों के एहसास के बदौलत आज बिहार के उद्योग मंत्री के रुप में एक साल पूर्ण होने के अवसर पर काम का हिसाब दे रहा हूं।

बिहार के उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि पिछले एक साल में बिहार में उद्योगों की स्थापना के लिए 38 हजार 906 करोड़ रुपए के निवेश प्रस्ताव आए हैं। 4 इथेनॉल उत्पादन ईकाईयां निर्माण पूरा कर उत्पादन शुरु करने की तैयारी में हैं और कुल 87 नए उद्योग खुले हैं।

उऩ्होंने कहा कि बिहार में एनडीए सरकार को जनमत रोजगार और उद्योग के लिए मिला है। यहां के लोगों को काम की तलाश में पलायन ना करना पड़े, इसके लिए हम पूरा प्रयास कर रहे हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विकास के रास्ते पर चलते हैं। हमें उनका पूरा आशीर्वाद मिल रहा है। पटना के खादी मॉल परिसर में आयोजित कार्यक्रम में बिहार के उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि विगत 1 साल में कोरोना के चलते पाँच-छ: महीने काम नहीं हो पाए, फिर भी हमने कई मामले में नए कीर्तिमान बनाए। इस अवधि में बिहार उद्योगपतियों की पसंद बनकर उभरा। उन्होंने कहा कि सिर्फ इथेनॉल ईकाई की स्थापना के लिए 30 हजार 382 करोड़ रुपए के निवेश प्रस्ताव आए । उन्होंने कहा कि एक साल में बिहार में 17 इथेनॉल इकाईयों की स्थापना के लिए काम शुरु हुआ । चार इथेनॉल इकाईयों का उद्घाटन बहुत जल्द होगा और बाकी इथेनॉल ईकाईयां भी जल्द स्थापित हो सकें उसके लिए पूरी ताकत से काम किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि बिहार में डबल इंजन की सरकार है। केंद्र और राज्य में अच्छा तालमेल है। तालमेल से ही अच्छा काम हो रहा है। उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार दोनों का ही फोकस बिहार का औद्योगिकीकरण है औऱ इसके लिए कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही है।

उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि मुख्यमंत्री उद्यमी योजनाओँ के तहत 16000 नए लाभुकों का चयन कर लिया गया हैं और इन्हें बहुत जल्द उद्यम शुरु करने की राशि उपब्ध कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि खादी और हैंडलूम के क्षेत्र में भी बिहार आगे बढ़ रहा है। बुनकरों और कारीगरों को बाजार उपलब्ध कराने के लिए मेले लगाए जा रहे हैं। प्रगति मैदान में लगाए गए भारतीय अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला में बिहार को प्रथम पुरस्कार मिला।

उद्योग मंत्री के रुप में एक साल पूरे होने के अवसर पर बिहार के उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैह ने ये भी कहा कि भागलपुर में मंजूषा महोत्सव, पटना में नेशनल हैंडलूम एक्सपो, वाणिज्य उत्सव और दूसरे जिलों में बड़े-बड़े मेले लगाए गए।

उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने उद्योग संवाद पत्रिका का विमोचन करने के साथ ये भी कहा कि इसमें पूरे 1 साल के काम का हिसाब दिया है। लोकतंत्र में जवाबदेही प्रमुख है। आवाम को हिसाब देना होता है। मंत्री के रूप में 100 दिन पूरा होने पर भी हमने हिसाब दिया था। एक साल का हिसाब भी दे रहे हैं। नीतीश कुमार हमारे कप्तान हैं। उनके नेतृत्व में बिहार तेजी से तरक्की कर रहा है।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जिस विश्वास के साथ मुझे उद्योग मंत्री का दायित्व सौंपा है, उनके विश्वास पर खरे उतरना है। उन्होंने कहा कि बिहार में बड़े निवेश को आकर्षित करने के लिए चंडीगढ़, हैदराबाद, भीलवाड़ा, मुंबई, कोलकाता, नई दिल्ली समेत कई शहरों का दौरा कर उद्योगपतियों, बड़े निवेशकों के साथ संवाद किया और उन्हें बिहार आने के लिए आमंत्रित किया।
उन्होंने कहा कि बिहार में उद्योगों की स्थापना की जो रफ्तार है वो आने वाले दिनों में मिसाल पेश करेगी। उन्होंने कहा बरौनी के बेगुसराय में पेप्सी का बॉटलिंग प्लांट एक साल में बनकर लगभग तैयार है । 557 करोड़ की लागत से शुरु हुआ ये उद्योग बहुत जल्द उत्पादन शुरु करने की स्थिति में है।

कार्यक्रम में उपेंद्र महारथी शिल्प अनुसंधान संस्थान के निदेशक आलोक कुमार, उद्योग विभाग के विशेष सचिव दिलीप कुमार और उद्योग निदेशक रूपेश कुमार श्रीवास्तव सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

रिपोर्ट आने के बाद बिहार के कई जिलों में हर्ष का माहौल हो गया और लोगो ने उधोग मंत्री की काफी सराहना की, मुज़फ़्फ़रपुर के भाजपा नेता देवांशु किशोर ने कहा कि मुज़फ़्फ़रपुर में इथनॉल के कई प्लांट लग रहे है इससे काफी रोजगार सृजत होगा, वही PWC जैसे बहुराष्ट्रीय कंपनी में कार्य कर चुके CA निखिल आनंद ने कहा कि बिहार में इथेनॉल प्लांट लगना काफी बड़ी बात है बिहार अभी तक उपभोक्ता राज्य माना जाता है वहाँ उत्पादन के क्षेत्र में 100 करोड़ से ज्यादा के प्रोजेक्ट लग रहे है ये उधोग मंत्री के प्रयास से ही संभव हो पाया है। आआनेवाले समय मे लोगो का रुझान उत्पादन के क्षेत्र में बढ़ेगा और अन्य राज्यो से भी लोग बिहार आकर कार्य करेंगे ।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!