Sunday, November 24, 2024
Patna

गया-दिल्ली रूट पर दो मार्च से शुरू होगी इंडिगो फ्लाइट, जानें कब जारी होगा शिड्यूल ।

पटना. गया और दिल्ली के बीच हवाई सेवा आखिरकार बहाल हो रही है. मगध के लोगों के लिए यह एक सुखद खबर है. इंडिगो एयरलाइंस दो मार्च से गया-दिल्ली रूट पर अपनी उड़ान शुरू कर रही है. एयरपोर्ट निदेशक बंगजीत साहा ने बताया कि इंडिगो एयरलाइंस 2 मार्च को गया-दिल्ली के लिए उड़ान सेवा फिर से बहाल कर देगी.

एयरलाइंस जल्द ही उड़ानों की शिड्यूल जारी करेगी. फिलहाल सप्ताह में तीन दिन उड़ान रहेगी. इसके अनुसार 6ई-2172 दिल्ली से सुबह 11:10 बजे गया आएगी और यहां से 12:55 बजे वापस दिल्ली के लिए उड़ेगी. दिल्ली रूट पर फ्लाइट ऑपरेट होने के बाद घरेलू यात्रियों को काफी सहूलियत होगी.

इंटरनेशनल स्पेशल चार्टर्ड फ्लाइट

गया एयरपोर्ट निदेशक बंगजीत सह ने कहा कि सब कुछ ठीक रहा और पाबंदियां हटायी गयी तो इंटरनेशनल विमानों का परिचालन भी जल्द ही शुरू होगा. फिलहाल 26 और 28 फरवरी को वियतनाम से विशेष चार्टर्ड फ्लाइट्स आ रही हैं. 28 फरवरी तक इंटरनेशनल विमानों पर पांबदी लगी है. ऐसी उम्मीद है कि सरकार एक मार्च से नियमित इंटरनेशनल विमानों की परिचालन शुरू करा सकती है.

दरभंगा और पटना से है सेवा
बिहार में वायुसेवा अभी तीन शहरों से ही बहाल है. गया के अलावा पटना और दरभंगा से सेवा चालू है. पटना से 40 से अधिक उड़ानें हैं, जबकि दरभंगा से 16 उड़ाने अभी सेवा दे दी रही है. गया से दिल्ली के लिए एक बार फिर से सेवा शुरू हो रही है.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!