Friday, January 10, 2025
Samastipur

दलसिंहसराय:हथियार के बल पर शाखा प्रबंधक से 80 हजार लुट मामले में दो संदिग्ध युवक गिरफ्तार।

.दलसिंहसराय .दलसिंहसराय के सीमाई क्षेत्र स्थित दौलतपुर व खम्हार के बीच मंगलवार की शाम एक सेटिन क्रेडिट केयर नेटवर्क के शाखा प्रबंधक दिवाकर कुमार दुबे से बदमाशो द्वारा हथियार के बल पर 80 हजार रुपये लूटने के मामले में पुलिस ने दो संदिग्ध युवको को गिरफ्तार किया है.गिरफ्तार युवक की पहचान विभूतिपुर थाना क्षेत्र के साख मोहन निवासी महेश महतो के पुत्र रवि कुमार(18) एंव दलसिंहसराय के मथुरापुर निवासी रमेश महतो के पुत्र विकास कुमार(19) के रुप में हुई है.हालांकि दोनों युवकों के पास पैसा बरामदगी नही हुई है.
बताते चले कि मंगलवार की शाम दौलतपुर व खम्हार के बीच दिवाकर कुमार दुबे से बदमाशो द्वारा हथियार के बल पर 80 हजार रुपये लूट लिया था.शाखा प्रबंधक ने बताया कि अन्य गांव के साथ ही चकबेदुलिया से रुपये की वसूली कर वे वापस शाखा लौट रहे थे.तभी रास्ते मे पीछे से आये बाइक सवार तीन बदमाशों ने उन्हें पिस्टल के बल पर रोक लिया.इसके बाद उनके बाइक की डिक्की एवं बाद में जैकेट आदि की तलाशी लेकर करीब 80 हजार रुपये व टेबलेट(मिनी लेपटॉप) लूटकर सभी भाग गए.जिसके बाद उन्होंने पुलिस को 100 नम्बर पर कॉल कर जानकारी देते हुए लिखित शिकायत दर्ज कराई थी.
वही घटना की सूचना पर स्थानीय पुलिस ने शक के आधार पर घटनास्थल के पास बसे एक गांव से दो युवकों को थाने लाकर पूछताछ की है.थाने लाये गये युवकों की एक बाइक भी सत्यापन के लिए पुलिस ने कब्जे में लिया है.थानाध्यक्ष कुमार ब्रिजेश ने बताया कि रुपये छीन लेने की घटना में दोनों युवकों की संदिग्धता पाया गया है.पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.दोनों को कागजी कार्रवाई के बाद जेल भेजा जाएगा.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!