Tuesday, November 26, 2024
Ajab Gajab NewsNew To India

गजब:13 सेकेंड में गायत्री मंत्र गाकर धर्मशाला की दो वर्षीय राभ्‍या बहल ने बनाया रिकार्ड, जानिए बिटिया का टैलेंट ।

नई दिल्ली।
धर्मशाला, मुनीष गारिया। खिलौने से दिल बहलाने की उम्र में महज दो साल की राभ्या बहल ने कंठस्थ गायत्री मंत्र का गायन कर इंडिया बुक आफ रिकार्ड में अपना नाम अंकित करवाने की उपलब्धि हासिल की है। धर्मशाला के चीलगाड़ी कालोनी निवासी अभय बहल के घर 24 फरवरी 2020 को जन्मी राभ्या ने दो साल की होने के 16 दिन पहले 8 जनवरी को रिकार्ड बनाया है। गायत्री मंत्र उच्चारण का रिकार्ड इस किताब में अभी दो साल के एक बच्चे के नाम दर्ज है, जबकि एक साल 11 माह और 15 दिन की राभ्या ने अब ये रिकार्ड अपने नाम कर लिया है। लिहाजा देश में सबसे कम आयु में ये रिकार्ड बनाने वाली बेटी बन गई है।

कहते भी हैं न कि किसी नौनिहाल की पहली पाठशाला और शिक्षक उसकी मां व घर ही होता है। लिहाजा अभी भी किसी चाबी वाले खिलौने की तरह बल खाकर चलने वाली राभ्या ने पूजा करती मां रुपम बहल से तोतले उच्चारण में गायत्री मंत्र बोलना शुरू कर दिया था। राभ्या ने अंग्रेजी ककहरे की भी पहचान शुरू कर दी है।

लिहाजा मां रुपम को लगा कि इतनी कम उम्र में जब बच्चे खुद अपनी नाक भी ठीक से पोंछ नहीं सकते ऐसे में राभ्या कुछ अलग करने लगी है तो उसने इंडिया बुक आफ रिकार्ड वालों को बेटी की खूबियां बताईं। उसके बाद एक वीडियो के जरिये गायत्री मंत्र गायन के अलावा रिकार्ड दर्ज करने वालों ने मानव शरीर के सोलह अंग व विभिन्न जीव, नौ सब्जियों, सात किस्म के ज्यामितीय आकार, कीट की चार प्रजातियां और छह फलों की पहचान करने के अलावा अंग्रेजी वर्णमाला को भूल-भूलैया वाले बोर्ड पर क्रमबद्ध कर लेनी वाली राभ्या के इस कारनामे का आनलाइन मूल्यांकन कर इस उपलब्धि को दर्ज किया।

हर किसी के साथ भी जल्द घुल मिल जाने वाली धर्मशाला की इस नन्ही परी को पदक, प्रमाण पत्र के साथ सम्मानित करने के साथ रिकार्ड बुक उपहार के तौर पर भेंट की है। यहां बता दें कि राभ्या ने गायत्री मंत्र मात्र 13 सेकेंड में बोला था।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!