Friday, December 27, 2024
Patna

हरिद्वार की तर्ज पर 37 करोड़ से सिमरिया का होगा पर्यटन की दृष्टि से विकास ।

बेगूसराय : सिमरिया घाट को पर्यटकीय ²ष्टिकोण से समृद्ध बनाने की कवायद लगातार चल रही है। इसके लिए सरकार व प्रशासन के स्तर पर पहल जारी है। हरिद्वार की तर्ज पर इस घाट को विकसित करने की योजना बन रही है। सिमरिया घाट पर विभिन्न निर्माण कार्य के लिए करीब 37 करोड़ रुपये खर्च होगा।

डीएम ने आवश्यक प्रगति लाने का दिया निर्देश : सिमरिया घाट को पर्यटकीय ²ष्टिकोण से विकसित करने के उद्देश्य से गुरुवार को समाहरणालय स्थित कारगिल विजय भवन में विभिन्न विभागों के अधिकारियों की बैठक हुई। इसमें डीएम अरविद कुमार वर्मा ने पूर्व की बैठक में लिए गए निर्णय की अद्यतन स्थिति की समीक्षा की तथा अधिकारियों को कार्य में आवश्यक प्रगति लाने का निर्देश दिया। नेशनल बिल्डिग कंस्ट्रक्शन एवं हर्ल बरौनी द्वारा कराए जाने वाले कार्यों को ले डीएम ने बरौनी सीओ को सिमरिया घाट परिसर का नजरी नक्शा तैयार करने तथा नक्शा में दोनों एजेंसी के कार्यों को स्पष्ट रूप से दर्शाने का निर्देश दिया। डीएम ने हर्ल के सीएसआर फंड से तैयार किए जाने वाले धर्मशाला के निर्माण के संबंध में कार्यपालक अभियंता भवन निर्माण को तकनीकी तैयारी करने का निर्देश दिया।

साढ़े नौ करोड़ की लागत से बनेगा छह मंजिला धर्मशाला : तैयार योजनाओं के मुताबिक सिमरिया घाट पर नौ करोड़ 41 लाख 76 हजार दो सौ रुपये की लागत से छह मंजिला धर्मशाला का निर्माण होगा। इसके अलावा 57 लाख 81 हजार तीन सौ रुपये की लागत से चेंजिग रूम, 90 लाख 21 हजार आठ सौ रुपये की लागत से बीस-बीस सीट वाला दो शौचालय कंप्लेक्स, दो करोड़ 11 लाख रुपये से पीसीसी सड़क का निर्माण, 12 लाख 82 हजार रुपये से प्रवेश द्वार, 20 लाख 57 हजार पांच सौ रुपये की लागत से पांच हाईमास्ट लाइट, 21 लाख रुपये की लागत से दाह संस्कार के लिए पांच सीटिग शेड का निर्माण, 21 लाख 53 हजार नौ सौ रुपये की लागत से दस प्लेटफार्म का निर्माण कार्य किया जाएगा। साथ ही 11 करोड़ 90 लाख रुपये की लागत से दो विद्युत शवदाह गृह एवं चार लकड़ी वाले शवदाह गृह का निर्माण कार्य किया जाएगा।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!