Saturday, January 11, 2025
Ajab Gajab NewsPatna

बिहार के इन जिले में महिला ने एक साथ चार बच्चों को दिया जन्म, पिता ने जताई खुशी ।

पटना।मोतिहारी। शहर के अगरवा स्थित प्रख्यात महिला चिकित्सक डॉ ज्योति झा के क्लिनिक में सोमवार को महिला ने एक साथ चार बच्चों को जन्म दिया। इसमें तीन बच्चे व एक बच्ची शामिल हैं। जन्म के बाद सभी बच्चों का इलाज नगर थाना के समीप स्थित डॉ. सुमित कुमार के यहां हुआ है। हालांकि, कुछ जटिलताओं के कारण बाद में इन बच्चों को इलाज के लिए हायर सेंटर को रेफर कर दिया गया।

तुरकौलिया के शंकर सरैया निवासी महिला उषा देवी के पति चंदन सिंह ने बताया कि एक साथ चार बच्चों के बाप बनने से जो खुशी मिली है, उसको शब्दों में व्यक्त करना मुमकिन नहीं। वह और उनका पूरा परिवार बच्चों के जन्म से काफी खुश है। घर में जश्न का माहौल का है। स्वास्थ्य विशेषज्ञों की मानें तो एक साथ चार बच्चों को जन्म देना काफी जटिल होता है। मोतिहारी में हाल के वर्षों में इस तरह का मामला सामने नहीं आया है। मालूम हो कि इसके पूर्व में भी उक्त घर में पिछले साल एक साथ तीन बच्चों का जन्म हुआ था।

अल्ट्रासाउंट से गर्भ में तीन बच्चे थी जानकारी

स्वजनों को पहले से यह जानकारी थी कि गर्भ में तीन बच्चे हैं। स्वजनों ने बताया कि अल्ट्रासाउंट इस तरह की जानकारी थी। वहीं डॉक्टर ने कहना है कि सभी बच्चों का वजन कम है, सभी का इलाज चल रहा है। मोतहारी की महिला चिकित्सक डॉ ज्योति झा की नियमित रूप से निगरानी में थी महिला।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!