Monday, November 25, 2024
Samastipur

दलसिंहसराय में बैंक से 10 लाख का लूट में पुलिस के हाथ लगा वारदात का सीसीटीवी फुटेज,बदमाशों ने जाते हुए एक राउंड हवाई फायरिंग भी की ।

समस्तीपुर।समस्तीपुर जिला के दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के कोनैला रोड स्थित उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक में बुधवार सुबह हुई लूट की वारदात का सीसीटीवी फुटेज सामने आया। इसमें साफ-साफ देखा जा रहा कि किस तरह एक के बाद एक करके पांच की संख्या में पहुंचे बदमाशों ने किस तरह से 9 लाख 79 हजार 171 रुपए, कर्मियों का दो मोबाइल फोन व तीन टैब लूट कर भाग निकला। वहीं, जाते-जाते बदमाशों ने एक राउंड हवाई फायरिंग भी किया था।

बैंक के अंदर व बाहरी परिसर में लगाए गए सीसीटीवी कैमरे में लुटेरों के आने, बैंक लूटने, बाहर निकलने, कुछ लोगों के पीछा करने पर हवाई फायरिंग करते हुए काली चौक की ओर भाग गया। सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के अनुसार बैंक खुलने के बाद 8 बजकर 59 मिनट में सफाई कर्मी पगड़ा गांव निवासी अरुण शर्मा की पत्नी पिंकी कुमारी प्रवेश करती है। 9 बजे ग्राहक विभूतिपुर थाना क्षेत्र के महिषी भुईया स्थान निवासी सुमित महतो की पत्नी स्वीटी कुमारी पहुंची। वहीं, 9 बजकर 1 मिनट पर पास ही खड़ा दो बदमाश (एक पिट्ठू बैग लादे हुए) पैदल टहलते हुए बैंक के अंदर प्रवेश करता है। 9 बजकर 2 मिनट पर एक बाइक बैंक के सामने लगाते हुए दो बदमाश व उसके ठीक बाद बाइक सवार दो बदमाश अंदर पहुंचा।

बैंक के अंदर 5 मिनट में लूट की घटना को अंजाम देते हुए 9 बजकर 6 मिनट 40 सेकेंड पर पहला व 9 बजकर 7 मिनट में अन्य बदमाश बाहर निकलकर बाइक स्टार्ट कर मोड़ते हुए काली चौक की ओर भागा। इसी बीच बैंक के अंदर से बदमाश के पीछे निकले कुछ लोगों में एक युवक पत्थर उठाकर बदमाश पर फेंकता है। इस पर बाइक सवार बदमाश दहशत फैलाने को लेकर हवाई फायरिंग भी करता है।

यह था मामला

कोनैला जेल रोड स्थित उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक खुलते ही दो बाइक पर सवार पांच की संख्या में पहुंचे बदमाशों ने पांच मिनट के अंदर खाता खुलवाने के नाम पर कैशियर व प्रबंधक से गन प्वाइंट पर मारपीट करते हुए बोल्ट में रखा 9 लाख 79 हजार 171 रुपए, कर्मियों से दो मोबाइल फोन, तीन टैब लूटकर आराम से भाग निकला। सूचना के बाद पहुंची पुलिस जिला के सभी थाना को इसकी सूचना देते हुए घेराबंदी करवाते हुए बदमाशों के भागने की दिशा में पीछा करने लगे। जहां पुलिस ने उजियारपुर थाना क्षेत्र से सड़क किनारे बैंक से लुटा हुआ तीन टैब बरामद करने में सफल रही है।

घटना के संबंध में शाखा प्रबंधक प्रदीप कुशवाहा ने बताया कि आज सुबह बैंक में कुछ ग्राहक खाता खुलवाने के नाम पर पहुंचे। इसी दौरान महिला स्वीपर भी साफ-सफाई के लिए पहुंची। इसी बीच उनमें से दो लोग पहुंचा और खाता खुलवाने की बात बताई। सभी को एकाउंट ओपनिंग अधिकारी के पास भेजा गया। जहां से अधिकारी ने पूछा कि आप हमारे क्लाइंट हैं। सभी ने कहा कि नही तो उन्हें रिज्यूम उतारने के लिए कहा गया। इसी दौरान तीन अन्य लोग घुस गए और गन प्वाइंट पर मारपीट करते हुए लूटपाट की घटना को अंजाम दिया।

वहीं बैंक के अंदर मौजूद एक महिला प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि हम खाता खोलने के लिए नाम लिख रहे थे। इसी दौरान दो लड़का घुस गया। सर ने पूछा कि क्या काम है तो लड़का बोला कि खाता खोलना है। सर बोले बैठो इतने ही देर में दो-तीन लोग और घुस गया तो सर बोले कि हैल्मेट उतारो। तब सभी ने पिस्तौल निकालकर सटाते हुए लूटपाट शुरू कर दिया। सर चाभी नही दे रहे थे तो उसने चटाचट मारना शुरू कर दिया।

इस संबंध में एसडीपीओ दिनेश कुमार पांडेय ने बताया कि उत्कर्ष स्मॉल फाइनांस बैंक में पांच की संख्या में हथियारबंद अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया है। इस संबंध में सीसीटीवी कैमरे की फुटेज व भागने की दिशा में पीछा किया जा रहा है। पुलिस को बैंक से लुटा गया तीन टैब भी सड़क किनारे फेंका हुआ बरामद हुआ है जल्द ही मामले का उद्भेदन करके इन्हें पकड़ लिया जाएगा।

खबरें और भी हैं…

Kunal Gupta
error: Content is protected !!