Saturday, January 11, 2025
Ajab Gajab NewsSamastipur

प्यार में हुआ पागल तो मालकिन से किया शादी,फिर पत्नी की हत्या कर दलसिंहसराय में छिपा पति हुआ गिरफ्तार;पुणे पुलिस पकड़ ले गई साथ ।

समस्तीपुर।समस्तीपुर जिला के दलसिंहसराय थाना क्षेत्र से महाराष्ट्र के पुणे थाना की पुलिस ने बुधवार को पत्नी के हत्यारे पति को गिरफ्तार कर ली। आरोपी की पहचान घाट नवादा निवासी मो. मुख्तार अंसारी के पुत्र मो. गुलाब के रूप में हुई है।

घटना के संबंध में पुणे थाना के पुलिस अधिकारी ने बताया कि मो. गुलाब एयरपोर्ट थाना के पुणे सिटी में रघुनाथ सुर्यवंशी के मकान में किराए पर रहता था। इसी दौरान रघुनाथ सूर्यवंशी की पत्नी सुनीता सर्यवंशी (मकान मालकिन) से उसको प्यार हो गया। जिसके बाद दिसंबर के महीने में दोनों ने शादी कर ली। शादी के बाद मो. गुलाब ने सुनीता को (मकान मालकिन) को लेकर समस्तीपुर के दलसिंसराय थाना क्षेत्र के घाट नवादा स्थित अपने घर ले आया। जहां पहले मौजूद मो. गुलाब की पहली पत्नी और परिवार के सदस्यों ने उसे घर में नहीं आने दिया। बाद में गुलाब अपनी दूसरी पत्नी सुनीता को लेकर फिर से पुणे चला गया। जहां 6 जनवरी को मो. गुलाब ने अपने दूसरी पत्नी की हत्या कर रातों रात दलसिंसराय आ गया था।

उधर घटना के बाद पुणे की पुलिस ने भी 7 फरवरी को हत्या की प्राथमिकी 31/ 22 दर्ज करते हुए जांच पड़ताल शुरू कर दिया। जांच के बाद एयरपोर्ट थाने के सब इंस्पेक्टर मिलेन पाठक के नेतृत्व पुलिस टीम में शामिल हवलदार विनोद महाजन, लोहकरे और आपदा गिरी फ्लाइट से बिहार के दलसिंहसराय पहुंचे। जहां पुलिस पदाधिकारी रविन्द्र कुमार सिंह के सहयोग से आरोपी मो. गुलाब अंसारी को उसके घर से गिरफ्तार करने में सफल रहे। महाराष्ट्र पुलिस ने दलसिंहसराय सिविल कोर्ट में उपस्थित कराते हुए ट्रांजिट रिमांड पर ले जाने की तैयारी में जुटे थे।

इधर घटना के दो दिनों में आरोपी की गिरफ्तारी कर लेने की सूचना के बाद स्थानीय लोगो ने महाराष्ट्र पुलिस की प्रशंसा कर रहे है। साथ ही बिहार पुलिस से भी इसी तरह की कार्रवाई की उम्मीद कर रहे है। इस संबंध में पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष कुमार ब्रजेश ने बताया कि हत्या के आरोपी को महाराष्ट्र पुलिस के हवाले कर दिया है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!