Monday, January 27, 2025
Samastipur

समस्तीपुर में JDU नेता का अधजला शव मिला, बदमाशों ने अपहरण कर जिंदा जलाया ।

SAMASTIPUR में एक अधजला शव पाए जाने के बाद सनसनी फैल गई.  मृतक की पहचान मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के हुडहिया गांव निवासी 34 वर्षीय जदयू कार्यकर्ता मोहम्मद खलील आलम रिजवी के रूप में की गई है. परिजनों बताया कि बीते 16 फरवरी की सुबह ही खलील घर से निकला था. उसके बाद उसका कुछ पता नहीं चला.

परिजनों ने आरोप लगाया है कि अपराधियों ने खलील से रंगदारी की मांग की थी. रंगदारी नहीं देने पर उसकी निर्मम हत्या कर शव को कल्याणपुर थाना क्षेत्र के वासुदेवपुर गांव में बूढ़ी गंडक नदी किनारे ढाब में फेंक दिया.

परिजनों ने बताया कि मृतक के मोबाइल पर 16 फरवरी को ही बदमाशों ने देर शाम दो बार पैसे मंगा गया था. इसके बाद मृतक घर से निकला तो गायब हो गया. इसके बाद परिजनों को अपहरण की आशंका हुई. परिजनों ने इसको लेकर मुसरीघरारी थाना में सुचना दी.
जिसके बाद पुलिस के द्वारा जांच शुरू की गई. लेकिन इसी बीच 19 फरवरी को वासुदेवपुर में जदयू कार्यकर्ता का शव अधजले अवस्था में पाया गया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर हॉस्पिटल भेज दिया वहीं मामले की छानबीन में जुट गई है.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!