Wednesday, January 8, 2025
Ajab Gajab NewsPatna

बिहार के इस थाने में तीर-धनुष और कुल्हाड़ी लेकर थाना पहुंचे सैकड़ों आदिवासी, किया हंगामा,हिरासत से तीन लोगों को छुड़ाया ।

बरियारपुर (मुंगेर)। शामपुर थाना क्षेत्र के ऋषिकुंड में मालवाहक चालक और पशु कारोबारी की हुई हत्या मामले में बरियारपुर पुलिस बुधवार की मध्य रात उभ्भी वन वर्षा गांव में छापेमारी करने पहुंची। पुलिस ने शक के आधार पर रंजीत हेंब्रम, गणेश बेसरा और कृष्णा मुरमुर को हिरासत में लिया और बरियारपुर थाना लेकर आ रही थी। इस बीच गांव वालों ने विरोध करना शुरू कर दिया। सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण जुट गए और तीनों को पुलिस हिरासत से छुड़ा लिया। ग्रामीणों का आक्रोश देखकर पुलिस गांव से लौट गई।

गुरुवार को बरियारपुर पुलिस ने तीनों के स्वजनों को थाना बुलाया था। दर्जनाें की संख्या में पुरुष और महिलाएं परपंरागत हथियार तीर-धनुष, कुल्हाड़ी लेकर और लाठी लेकर थाना पहुंच गए और विरोध करना शुरू कर दिया। विरोध करने वाले ग्रामीणों का कहना था कि पुलिस बिना कारण के ही गांव वालों को परेशान कर रही है। ग्रामीणों ने बताया कि पुलिस ने कुछ घरों के दरवाजे को भी तोड़ दिया है। इस घटना में निर्दोष को फंसाया जा रहा था, इसलिए सभी ने विरोध किया।

थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार ने बताया कि ग्रामीणों के विरोध के बाद तीनों को स्वजनों को थाना बुलाया गया था। सभी को समझा-बुझाकर शांत कराया गया। थाना में स्वजनों से पीआर बांड भराकर भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि ऋषि कुंड के समीप हुए दोहरे हत्याकांड का मुकदमा शामपुर थाने में दर्ज है, जांच चल रही है।

दोहरे हत्याकांड में गिरफ्तारी नहीं, कई जगहों पर रेड

संवाद सूत्र, हवेली खडग़पुर (मुंगेर)। शामपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ऋषिकुंड में हुए दोहरे हत्याकांड में मामले में शामपुर थाना पुलिस जांच तेज कर दी है। घटना के 24 घंटे बाद भी किसी भी नामजद आरोपित की गिरफ्तारी नहीं हुई है। गिरफ्तारी के लिए कई जगहों पर छापेमारी की गई। हत्या की वजह का पता नहीं चला है। पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है। आरोपितों की गिरफ्तारी के बाद ही घटना से पर्दा उठने की उम्मीद है। शामपुर थानाध्यक्ष राकेश रंजन झा ने बताया कि मामले में कार्रवाई तेज कर दी गई है। जांच के क्रम में कई बातें भी सामने आई है। पुलिस गुप्त रूप से कार्रवाई कर रही है।

नामजदों की गिरफ्तारी के लिए भी पुलिस लगी हुई है। बता दें कि ऋषिकुंड में बदमाशों ने तारापुर थाना क्षेत्र के रामपुर गांव के मु.सज्जाद और मु.कौशर उर्फ बबलू मांझी की हत्या कर दी थी। इस मामले वाहन चालक के भाई मु. नसरुद्दीन ने शामपुर थाना में मु. मंसूर, मु. फिरदोष, मु. इबरान और मु. रिजवान को नामजद आरोपित बनाया है। दूसरी ओर गंगटा थाना क्षेत्र के बनौली गांव में खैरा गांव के युवक कृष्ण कुमार की हत्या मामले में पांच को नामजद आरोपित बनाया गया है। दोनों मामले में अभी तक किसी भी नामजद आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं हो पाई। गिरफ्तारी के बाद ही घटना में और कौन-कौन लोग संलिप्त थे। कहां पर घटना को अंजाम दिया गया जैसे कई ब‍िंदुओं पर जांच चल रही है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही सभी गिरफ्त में होंगे।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!