Wednesday, December 25, 2024
Samastipur

दलसिंहसराय उत्कर्ष स्माल फाइनांस बैंक में दस लाख की लूट ,पांच की संख्या में हथियारबन्द अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम

दलसिंसराय,: थाना क्षेत्र के काली चौक स्थित उत्कर्ष स्माल फाइनांस बैंक में अपराधियों ने दस लाख रुपये लूट की घटना को अंजाम दिया है । पांच की संख्या में आए हथियारबंद बदमाशो ने लूट की घटना को सुबह करीब 9 बजकर 10 मिनट पर उस समय अंजाम दिया जब बैंक के महिला सफाई कर्मी और बैंक के शाखा प्रबंधक की उपस्थिति में बैंक की सफाई कर रहे थे । इस दौरान बैंक में एक महिला ग्राहक भी मौजूद थी।  खाता खुलवाने को लेकर पहुचे दो युवकों ने पहले बैंक में प्रवेश किया । जिसके बाद हेलमेट पहने तीन और बदमाश बैंक में घूसकर हथियार के बल पर बैंक के शाखा प्रबंधक, सफाई कर्मी  और  बैंक के महिला ग्राहक को कब्जे में लेकर बैंक से दस लाख लूट कर फरार हो गया । इस दौरान बदमाशो ने दो राउंड फायरिंग किया। ताकि लोगो मे दहशत हो । घटना की सूचना पर डीएसपी दिनेश कुमार पांडये ,थानाध्यक्ष कुमार ब्रजेश मौके पर 0हुचकर जांच में जुटे है ।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!