Sunday, January 26, 2025
Samastipur

दलसिंहसराय के युवाओं ने पुलवामा हमले में वीर शहीदों के सम्मान में निकाला भव्य तिरंगा यात्रा।

दलसिंहसराय।
एक शाम शहीदों के नाम बैनर के तहत पुलवामा हमले में वीर शहीदों के सम्मान में सोमवार को दलसिंहसराय के उत्क्रमित मध्य विद्यालय लोकनाथ पर गंज रोड से 100 फिट का भव्य तिरंगा यात्रा निकाला गया.जो अनुमंडल मुख्यालय होते हुए थाना परिसर, मेन बाजार, महावीर चौक,गंज रोड होते हुए उत्कर्मित मध्य विद्यालय पहुँचा.तिरंगा यात्रा नगर अध्यक्ष राजेश पासवान एंव गौरी शंकर की अध्यक्षता में निकाला गया.सभी युवा हाथों में तिरंगा लिए जयकारा लगाए चल रहे थे.यात्रा में सुजीत कुमार,महफूज आलम,ओबीसी मोर्चा जिला अध्यक्ष शंभू प्रसाद साह,अभिषेक पिंटू,श्रवण पोद्दार,रंजीत साहू,दीपक कुमार,रवि कुमार,चंद्रशेखर कुमार,रंजय राजू,रंजय सरकार,चंदन कुमार,मुन्नू कुमार,दीपक पासवान,राजा कुमार,जनार्दन पोद्दार,कुसेस्वर कुमार,रजनीश कुमार,अश्विनी कुमार,बाबुल कुमार,रोहन कुमार,सिद्धांत कुमार,देवराज कुमार,रूपेश कुमार,साहिल कुमार,अभिषेक कुमार,गौरव कुमार,सौरव कुमार,दिव्यांशु कुमार सहित कई युवा मौजूद थे.
वही देर शाम पुलवामा हमले के तीसरी वर्ष गांठ के अवसर पे विद्यालय परिसर में वीर जवानों को श्रधांजलि देते हुए लोगो ने उन्हें याद किया.साथ ही संस्कृति कार्यक्रम का आयोजन किया किया गया.

 

Kunal Gupta
error: Content is protected !!