राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय खेल के लिए प्रशिक्षित होगी खुशी, स्टेट एथलेटिक्स चैंपियनशिप में हासिल किया था गोल्ड मेडल
भागलपुर : गांव की खेतों में प्रैक्टिस कर स्टेट चैंपियनशिप जीतने वाली नाथनगर की बेटी खुशी कुमारी ने जिले का नाम रौशन किया है। 600 मीटर, अंडर-14 वर्ग में खुशी का चयन हैदराबाद स्थित साईं सेंटर में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के लिए प्रशिक्षण दिया जाएगा। उनके पिता दिलीप मंडल किसान हैं, जबकि मां बंदना देवी सिलाई का काम करती हैं। शनिवार को इसकी जानकारी उन्हें दी गई। खुशी गनौरा बादरपुर की रहने वाली है। वह आशादीप एथलेटिक्स क्लब में जितेंद्र मणि राकेश के सानिध्य में प्रशिक्षण लेती हैं।
प्रशिक्षक जितेंद्र ने बताया कि यह भागलपुर के लिए बड़ी उपलब्धि वाली बात है। खुशी ने 2021 में मुजफ्फरपुर मेें आयोजित बिहार स्टेट एथलेटिक्स चैंपियनशिप के 600 और 60 मीटर की प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक हासिल किया था। इसी आधार पर दिसंबर 2021 में खुशी को साईं सेंटर में प्रशिक्षण के लिए होने वाली प्रतियोगिता के ट्रायल के लिए बुलाया गया। उनके प्रशिक्षक से कई वीडियो भी मंगाए गए। उसकी प्रतिभा देख, ट्रायल में शामिल कराया गया। पूरे देश से इसमें चुनिंदा खिलाडिय़ों ने शिरकत की। जिसमें से केवल बिहार से खुशी और तेलांगना की एक एथलीट का चयन हुआ।
अर्जन और द्रोणाचार्य अवार्डी खिलाड़ी करेंगे प्रशिक्षित
बकौल जितेंद्र अब खुशी को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रिकार्ड बनाने वाले खिलाडिय़ों के साथ प्रशिक्षण का मौका मिलेगा। उसे द्रोणाचार्य और अर्जुन अवार्डी एथलीटों का सानिध्य मिलेगा। प्रशिक्षक के रूप में श्रीनिवास, महेश सूरी, नंदनी जैसे खिलाड़ी मिलेंगे। खुशी ने अपने चयन पर कहा है कि यह सफलता माता-पिता के साथ उनके कोच को समर्पित हैं। जिनकी वजह से गांव की मिट्टी से सिंथेटिक ट्रैक पर प्रैक्टिस करने का मौका मिलेगा।
बाल भारती ने पूर्ववर्ती छात्र के सम्मान में समारोह आयोजित कर सम्मानित किया
बाल भारती ने पूर्ववर्ती छात्र के सम्मान में समारोह आयोजित कर सम्मानित कियासंवाद सहयोगी, नवगछिया:
बाल भारती ने पूर्ववर्ती छात्र के सम्मान में समारोह आयोजित कर सम्मानित किया। बाल भारती पोस्टआफिस रोड नवगछिया के पूर्ववर्ती छात्र अभिषेक कुमार को सम्मानित किया। विद्यालय के प्राचार्य मुरारी लाल पंसारी, कौशल किशोर जायसवाल व केसी मिश्रा व अन्य शिक्षकों के द्वारा श्री रामचरितमानस व घड़ी देकर सम्मानित किया।
अभिषेक ने वर्ष 2017-18 सत्र में बोर्ड की सीबीएसई की परीक्षा 90 प्रतिशित अंको के साथ पास की थी। वे अपने पले ही प्रयास में नीट 2020 की परीक्षा पास की थी। नीट की परीक्षा में इन्होंने 536 वां रैंक हासिल कर अपने क्षेत्र व बाल भारती का नाम रौशन किया था। अभिषेक नयाटोला निवासी गोपाल चौरसियाव नीलम देवी का सपुत्र हैं। वर्तमान में वह एनएमसी के द्वूतीय वर्ष के छात्र हैं। उन्होंने अपने सफलता का श्रेय अपने माता पिता तथा विद्यालय के शिक्षकों को दिया।