Friday, February 28, 2025
Samastipur

कुसुम बत्ती कन्या मध्य विद्यालय परिवार की ओर से मिथिला पाग चादर पुष्पगुच्छ एवं माला पहनाकर सम्मानित किया गया

दलसिंह सराय : वार्षिक माध्यमिक बोर्ड परीक्षा 2022 के समापन के उपरांत केंद्राधीक्षक डॉ. अंजनी कुमार द्विवेदी को कुसुम बत्ती कन्या मध्य विद्यालय परिवार की ओर से मिथिला पाग चादर पुष्पगुच्छ एवं माला पहनाकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर आयोजित एक समारोह में शिक्षक एवं शिक्षिकाओं ने डॉक्टर द्विवेदी के कुशल परीक्षा प्रबन्धन, व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर विस्तृत प्रकाश डाला। विदित हो की डाॅक्टर द्विवेदी अपने मूल विद्यालय राo कुo बालिका उच्च विद्यालय दलसिंहसराय से इसी माह के अंत में सेवानिवृत्त होगें।

मौके पर स्कुल के प्रधानाचार्य रामअनुराग झा,शिक्षक मनोज कुमार सिन्हा,अंजनी कुमार, राहुल कुमार, सुकांत सिंह, मनोज कुमार ठाकुर(मानो)

शिक्षका उषा कुमारी,राधिका कुमारी,सुजाता कुमारी,निधी कुमारी, नूनू रजक,रामजनीश,राजेश कुमार, उमा शंकर झा,अशोक पासवान,

एवं अन्य लोग उपस्थित थे।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!