Saturday, January 11, 2025
Patna

अब नहीं रहेगी बेटी की शादी की चिंता, महज 151 रुपए का निवेश करने पर मिलेगा 31 लाख रुपए, जानिए क्या है स्कीम

पटना।

LIC Kanyadan Policy: भारत में बेटी के जन्म के साथ ही माता-पिता उसकी शादी के लिए पैसे और जेवर जोड़ने का काम शुरू कर देते हैं, क्योंकि हर कोई अपनी बेटी की शादी धूमधाम से करना चाहता है। ऐसे में गरीब और मध्यम वर्गीय परिवारों के लिए बेटी की शादी करना बहुत बड़ी जिम्मेदारी होती है, जिसके लिए उन्हें सालों तक बचत करनी पड़ती है।

 

लेकिन महंगाई और बेरोजगारी के इस दौर में कमाई कम है और खर्च ज्यादा, जिसकी वजह से बेटी की शादी के लिए पैसे इकट्ठा कर पाना बहुत ही मुश्किल हो गया है। ऐसे में अगर आप भी बेटी की शादी को लेकर परेशान हैं, तो आपकी ये समस्या एक छोटे से निवेश से हल हो सकती है। LIC Kanyadan Policy Full Details In Hindi

 

 

LIC लेकर आया है नई स्कीम (LIC Kanyadan Policy)

भारत में कई लोगों के पास LIC पॉलिसी होगी, जो ग्राहक को कई तरह के फायदे देती है। ऐसे में अब LIC (Life Insurance Corporation) एक नई पॉलिसी लेकर आया है, जिसे कन्यादान पॉलिसी (LIC Kanyadan Policy) नाम दिया गया है। इस पॉलिसी के जरिए माता-पिता अपने बेटी का नाम पर पैसे जमा कर सकते हैं, जो उसकी शादी में काम आएंगे। ये भी पढ़ें – मृत्यु के बाद अकाउंट में जमा पैसों पर किसका होता है अधिकार, जानें बैंक के खास नियम

 

कन्यादान पॉलिसी (LIC Kanyadan Policy) का लाभ उठाने के लिए ग्राहक की उम्र कम से कम 30 साल होनी चाहिए, जबकि उसकी बेटी की उम्र 1 साल या उससे ऊपर होना अनिवार्य है। इस पॉलिसी के तहत पिता अपनी बेटी के नाम पर हर महीने कुछ पैसा इंवेस्ट कर सकता है, जो उसे पॉलिसी मैच्योर होने पर ब्याज समेत एक साथ मिल जाएगा।

 

यूं तो कन्यादान पॉलिसी (LIC Kanyadan Policy) की अवधि 25 साल की है, लेकिन ग्राहक को 22 साल तक की प्रीमियम भरने की जरूरत पड़ती है। हालांकि इसमें बेटी की उम्र के हिसाब से पॉलिसी की समय सीमा (TENURE) घटाई जा सकती है, जिसके तहत आपको हर दिन 151 रुपए इंवेस्ट करने होंगे।

 

इस हिसाब से ग्राहक को हर महीने लगभग 4, 530 रुपए का निवेश करना होगा, जिसकी समय सीमा 22 से 25 साल तक हो सकती है। इसके बाद पॉलिसी मैच्योर हो जाने के बाद आपको 31 लाख रुपए (LIC Kanyadan Policy Benefits) मिलेंगे, जिसकी मदद से आप अपनी बेटी की शादी धूमधाम से कर सकते हैं।

 

 

इन दस्तावेजों की पड़ेगी जरूरत

 

अगर आप LIC द्वारा लॉन्च की गई कन्यादान पॉलिसी (LIC Kanyadan Policy) का लाभ उठाना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको क्षेत्र के नजदीकी LIC ऑफिस जाना होगा। इसके अलावा आप LIC की आधिकारिक वेबसाइट पर भी इस नई पॉलिसी की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं, जिसके बाद आपको इसमें निवेश समेत अन्य चीजों की जानकर मिल जाएगी।

 

कन्यादान पॉलिसी के तहत अकाउंट खुलवाने के लिए आपको कुछ जरूरी पेपर्स की जरूरत पड़ेगी, जिसे प्रूफ के तौर पर इस्तेमाल किय जाएगा। इसके लिए ग्राहक के पास आधार कार्ड (Aadhaar Card), आय प्रमाण पत्र (Income Certificate), पहचान पत्र (ID Proof) और एड्रेस प्रूफ होना चाहिए।

 

जबकि इस पॉलिसी (LIC Kanyadan Policy) के लिए बेटी का जन्म प्रमाण पत्र (Birth Certificate), पासपोर्ट साइज फोटो (Passport Size Photo) चाहिए होता है। जिसके बाद ग्राहक को एक एप्लीकेशन फॉर्म भरना होगा और प्रीमियम के लिए चेक या कैश के विकल्प का चुनाव करना पड़ेगा।”

Kunal Gupta
error: Content is protected !!