Wednesday, December 25, 2024
Samastipur

समस्तीपुर:यात्रीगण कृपया ध्यान दें,स्वतंत्रता सेनानी सहित चार ट्रेनों का रूट डायवर्ट

समस्तीपुर।वाराणसी मंडल में नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य के कारण समस्तीपुर रेल मंडल सहित पूर्व मध्य रेल की कई ट्रेनों के परिचालन में अस्थायी बदलाव किया गया है। सीपीआरओ वीरेंद्र कुमार ने बताया कि पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल के ज्ञानपुर रोड-हंडिया खास स्टेशनों के मध्य 13 से 20 फरवरी तक प्री-एनआई एवं 21 से 23 फरवरी तक एनआई कार्य के कारण इस रेलखंड से गुजरने वाली कुछ ट्रेनों के परिचालन में अस्थायी बदलाव किया गया है। इसके तहत जयनगर से 12 से 22 फरवरी तक प्रस्थान करने वाली 12561 जयनगर-नई दिल्ली स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया वाराणसी-जंघई-प्रयागराज के रास्ते चलायी जायेगी।

 

वही नई दिल्ली से 12 से 22 फरवरी तक प्रस्थान करने वाली 12562 नई दिल्ली-जयनगर स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया प्रयागराज-जंघई-वाराणसी के रास्ते चलायी जायेगी। दानापुर से 13, 16, 20 एवं 23 फरवरी को प्रस्थान करने वाली 20934 दानापुर-उधना एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया वाराणसी-जंघई- प्रयागराज के रास्ते चलायी जायेगी। पटना से 15 एवं 22 फरवरी को प्रस्थान करने वाली 22670 पटना-एर्नाकूलम एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया वाराणसी-जंघई-प्रयागराज के रास्ते चलायी जायेगी। सीपीआरओ ने बताया कि हावड़ा से 16 से 22 फरवरी तक प्रस्थान करने वाली 12333 हावड़ा-प्रयागराज रामबाग एक्सप्रेस प्रयागराज रामबाग के स्थान पर बनारस में यात्रा समाप्त करेगी। बनारस एवं प्रयागराज रामबाग के मध्य यह गाड़ी निरस्त रहेगी। जबकि प्रयागराज रामबाग से 17 से 23 फरवरी तक प्रस्थान करने वाली 12334 प्रयागराज रामबाग-हावड़ा एक्सप्रेस प्रयागराज रामबाग के स्थान पर बनारस से चलायी जायेगी। प्रयागराज रामबाग एवं बनारस के मध्य यह गाड़ी निरस्त रहेगी।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!