Friday, December 27, 2024
Patna

बिहार:गर्लफ्रेंड को लेकर चुपके से बाथरूम में घुस गया प्रेमी, कुंडी खुलवाने को लेकर चला हाई वोल्टेज ड्रामा

पटना। औरंगाबाद। प्रेमी जोड़े के लिए फरवरी का महीना खास होता है। इस माह में लवर्स वैलेंटाइन डे के अलग-अलग दिनों में अपने प्यार का इजहार करते हैं। औरंगाबाद से एक अजीब खबर सामने आई है। प्यार के हफ्ते में एक प्रेमी जोड़े की हरकत की चर्चा पूरे जिले में है। दरअसल, औरंगाबाद के सदर अस्पताल के बाथरूम से दो जोड़ों को पकड़ा गया है। इस घटना के बाद अस्पताल के कर्मी और मरीजों के स्वजनों की भीड़ इकट्ठा हो गई।

 

बाथरूम में पकड़े गए प्रेमी जोड़े

 

घटना के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक जिले के सदर अस्पताल के महिला वार्ड के पास स्थित शौचालय में गुरुवार को प्रेमी युगल को पकड़े गए। अस्पताल प्रबंधक हेमंत राजन ने बताया कि शौचालय कक्ष में महिला सफाई कर्मी ने प्रेमी प्रेमिका अंदर जाकर दरवाजा बंद करते देखा, जिसके बाद महिला सफाई कर्मी ने बाथरूम का दरवाजा खोलने के लिए बाहर से दरवाजे को पिटना शुरू किया। प्रेमी जोड़े ने दरवाजा नहीं खोला। महिला कर्मी को दरवाजा पीटते देख अस्पताल के अन्य कर्मी भी मौके पर पहुंच गए। देखते ही देखते बाथरूम के बाहर भीड़ इकट्ठी हो गई। आनन-फानन में अस्पताल के सुरक्षा कर्मियों को बुलाया गया।

 

 

गार्ड ने आकर खुलवाया दरवाजा

 

सुरक्षाकर्मियों ने भी बाथरूम के बाहर से आवाज लगाकर दरवाजा खोलने के बात कही। काफी दरवाजा पीटने के बाद प्रेमी जोड़े ने अंदर से दरवाजा खोला। दरवाजा खोलने के बाद दोनो अपना मुंह छिपाने लगे। दरवाजे पर खड़ी भीड़ में शामिल लोग कई तरह के सवाल प्रेमी और प्रेमिका से पूछने लगे। बताया जाता है कि सवाल पूछने पर दोनों हकलाने लगे। बार-बार गलत पता बताने की कोशिश की। काफी देर तक चले ड्रामे के बाद अस्पताल प्रशासन ने हिदायद देकर दोनों को छोड़ दिया। प्रेमी जोड़े तो मौका मिलते ही भाग निकले लेकिन इस घटना की चर्चा अस्पताल के अंदर से लेकर बाहर तक होती रही।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!