Wednesday, December 25, 2024
New To IndiaPatna

IPL 2022 Auction:बिहार का लाल ईशान किशन सबसे महंगे खिलाड़ी बने, MI ने रिकॉर्ड बोली लगाई

नई दिल्ली।बेंगलुरु. ईशान किशन (Ishan Kishan) मौजूदा आईपीएल सीजन के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं. उन्हें मुंबई इंडियंस (Mubai Indians) ने 15.25 करोड़ में खरीदा. वे पिछले सीजन में भी मुंबई का हिस्सा थे. लेकिन टीम ने उन्हें रिटेन नहीं किया था. उनका बेस प्राइज 2 करोड़ रुपए था. यानी वे 7 गुना से अधिक महंगे बिके. मुंबई के अलावा दूसरी सभी टीमों ने ईशान पर बढ़-चढ़ कर बोली लगाई. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी वाली मुंबई ने आईपीएल के इतिहास में ऑक्शन में पहली बार किसी खिलाड़ी पर 10 करोड़ या उससे अधिक की बोली लगाई है. पिछले सीजन में उन्हें 6.2 करोड़ रुपए मिले थे. यानी उन्हें लगभग 9 करोड़ रुपए अधिक मिले.

23 साल के ईशान किशन का रिकॉर्ड टी20 में बेहतरीन रहा है. वे 104 पारियों में 28 की औसत से 2726 रन बना चुके हैं. 2 शतक और 15 अर्धशतक लगाया है. इस विकेटकीपर बल्लेबाज का स्ट्राइक रेट 135 का है, जो टी20 के लिहाज से बेहतरीन है. इस कारण 5 बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस की टीम ने उन पर इतनी बड़ी बोली लगाई. वे टी20 वर्ल्ड कप में भी उतरे थे. पिछले दिनों वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में वे रोहित के साथ ओपनिंग करते हुए भी दिखे थे.

दूसरे सबसे महंगे भारतीय बने

कोहली के भरोसेमंद खिलाड़ी की खुली लॉटरी, बेस प्राइस से 6 गुना महंगा बिका

ईशान किशन आईपीएल ऑक्शन में खरीदे जाने वाले दूसरे सबसे महंगे भारतीय खिलाड़ी भी बन गए हैं. 2015 में युवराज सिंह 16 करोड़ रुपए में बिके थे. ईशान किशन पहले भी कहते रहे हैं कि मुंबई इंडियंस उनकी फेवरेट टीम है. इस बार लीग के मुकाबले महाराष्ट्र में ही हो सकते हैं. वे पहले से टीम से जुड़े रहे हैं. इसका टीम को फायदा मिल सकता है.
सोर्स NEWS18HINDI

Kunal Gupta
error: Content is protected !!