Wednesday, December 25, 2024
PatnaSamastipur

शिक्षामंत्री कुर्सी पर, डीईओ, डीपीओ व बीईओ को जमीन पर मिली बैठने की जगह; वीडियो वायरल ।

बेगूसराय: बछवाड़ा प्रखंड के फतेहा गीता धाम में शनिवार को बिहार के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी पहुंचे। उनके फतेहा गीता धाम पहुंचने की सूचना पर शिक्षा विभाग के आला अधिकारियों की टीम  स्वागत में पहले से पहुंचकर इंतजार करने लगी। करीब एक घंटे बाद जब शिक्षा मंत्री वहां पहुंचे तो सभी अधिकारियों ने उनका बुके देकर गर्मजोशी से स्वागत किया। इस बीच शिक्षा मंत्री मंदिर में पूजा करने के पश्चात जब बैठने लगे तो उनकी कुर्सी के आसपास की कुर्सियों पर दूसरे लोग बैठ गए। जगह नहीं मिलने के कारण तीनों शिक्षाधिकारी मंत्री के सामने जमीन पर बिछी दरी पर बैठ गए। इसका किसी ने वीडियो बना लिया और उसे वायरल कर दिया। अब ये वीडियो विभिन्न इंटरनेट मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस संबंध में पक्ष लेने के लिए काल करने पर डीईओ ने फोन रिसीव नहीं किया गया। इसके बाद वाट्सऐप पर भी उन्हें मैसेज किया गया लेकिन उन्होंने कुछ भी जवाब नहीं दिया।

वीडियो वायरल होने पर भड़के शिक्षक नेता

जिला शिक्षाधिकारी सहित अन्य शिक्षाधिकारियों के मंत्री के सामने जमीन पर बैठने का वीडियो वायरल होने से शिक्षक नेताओं में भारी आक्रोश है। शिक्षक नेताओं ने इसे पूरे शिक्षक समाज का अपमान करार दिया है। टीईटी प्रारंभिक शिक्षक संघ के राज्य संयोजक राजू सिंह ने कहा कि ये अपमान वाला व्यवहार शिक्षाधिकारियों के साथ किया गया है। यह बर्दाश्त योग नहीं है। जिला अध्यक्ष मिलन कुमार मिश्रा, महासचिव मनोहर राय, उपाध्यक्ष राजेश पाठक, जिला सचिव कन्हैया भारद्वाज और जिला संयोजक रत्नेश कुमार ने कहा कि शिक्षा मंत्री और स्थानीय जन प्रतिनिधियों को बैठने के लिए कुर्सी है, वहीं दूसरी तरफ डीईओ सहित शिक्षा विभाग के सभी पदाधिकारियों को दरी पर बैठा कर उनका अपमान किया गया है। इस घटना की शिकायत मुख्यमंत्री से की जाएगी।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!