Saturday, January 11, 2025
Samastipur

DJ बजाने वाले हो जाए सावधान,दलसिंहसराय पुलिस ने गुदरी पुल के पास से दो डीजे बॉक्स सहित गाड़ी को पकड़ा

दलसिंहसराय शहर व आसपास के क्षेत्रों में धररले से डीजे बजाने के शिकायत के बाद दलसिंहसराय पुलिस अब एक्शन में आगई है.इसे लेकर पुलिस ने सोमवार की रात्रि में एक डीजे गाड़ी को पकड़ा है.जानकारी के अनुसार सरस्वती पूजा को लेकर शहरी क्षेत्र के कुछ युवकों द्वारा प्रतिमा विसर्जन को लेकर फूल साउंड में डीजे बजाते हुए शहर के गुदरी पुल के पास जा रहे थे.उधर से गुजर रहे पुलिस अधिकारियों की नजर उसपर पड़ी तो डीजे बाजा को बंद करवाते हुए गाड़ी को पकड़ कर थाना लाया गया. थानाध्यक्ष कुमार ब्रिजेश ने बताया कि डीजे पर पुनः रूप से रोक है. इसे लेकर रात्रि में एक डीजे अरविंद डोल्वी साउंड का दो बॉक्स सहित गाड़ी को पकड़ा किया गया है. पुलिस आगे की करवाई में जुटी है.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!