Saturday, January 25, 2025
Samastipur

ब्रेकिंग:दलसिंहसराय के घटहो बनघरा चौक पर सोना चाँदी की दुकान में भीषण चोरी,पहुँची पुलिस।

ब्रेकिंग:दलसिंहसराय के घटहो बनघरा चौक पर सोना चाँदी की दुकान में भीषण चोरी,पहुँची पुलिस।
दलसिंहसराय।
समस्तीपुर जिला में इन दिनों चोरी की बारदात बढ़ गई है।ताजा मामला दलसिंहसराय क्षेत्र का है।जँहा बसन्त पंचमी को पूजा पाठ कर रहे थे वही सुवह सुबह
दलसिंहसराय के घटहो बनघरा चौक के पास सैकड़ो की संख्या में भीड़ इक्कठा थी । बनघरा चौक के पास स्थित सोना चाँदी की दुकान में भीषण चोरी बीती रात्रि हो गई। चोरो ने लाखों का सामान किया चोरी।सूचना पर पहुँची पुलिस घटना की छानबीन में जुट गई जानकारी के अनुसार दुकान घटहो निवासी मुकेश कुमार साह का है।जो बनघरा चौकचोराहो के पास जेवरात की दुकान चलाते है।आज सुबह लोगो द्वारा सूचना दिया गया कि उनकी दुकान में चोरी हुई है।

Dss WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
bihar whatsapp Channel Join Now

error: Content is protected !!