Saturday, November 23, 2024
Patna

बिहार के 3.57 लाख शिक्षकों के लिए अच्छी खबर, बढ़े वेतन के साथ राशि आवंटित करने की स्वीकृति

पटना: राज्य के तीन लाख 57 हजार पंचायतीराज एवं नगर निकाय शिक्षकों को जनवरी से 15 प्रतिशत वृद्धि के साथ वेतन भुगतान जल्द होगा। वित्त विभाग की ओर से शिक्षकों को बढ़े वेतन के साथ राशि आवंटित करने की स्वीकृति दे दी है। इसे लेकर शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय कुमार द्वारा संबंधित निदेशालय को आवश्यक निर्देश भी दिया गया है।

 

शुक्रवार को शिक्षा विभाग की ओर से सभी 38 जिलों में चल रही वेतन भुगतान की तैयारियों की अद्यतन स्थिति की जानकारी सभी डीईओ एवं डीपीओ से अपडेट लिया गया। विभाग ने प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों एवं विद्यालय अवर निरीक्षकों को निर्देश दिया है कि जो नगर, प्रखंड, पंचायत शिक्षक जनवरी, 2022 में किसी प्रकार के अवकाश में हैं एवं उनका वेतनादि भुगतान नहीं किया जाना है, उन्हें चिह्नित करते हुए अलग से सूचना उपस्थिति विवरणी संबंधित प्रपत्र में हार्ड एवं साफ्ट कापी में अविलंब उपलब्ध कराएं।

 

– अप्रशिक्षित नगर, प्रखंड, पंचायत शिक्षकों को नहीं किया जाएगा भुगतान

– शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव द्वारा संबंधित निदेशालय को निर्देश जारी

– 38 जिलों में चल रही वेतन भुगतान की तैयारियों अद्यतन स्थिति का अपडेट लिया गया

 

एक प्रति मूल सेवा पुस्तिका में प्रधानाध्यापक करेंगे संधारित

 

निर्देश के मुताबिक नगर, प्रखंड, पंचायत शिक्षक अपने विद्यालय के मेधा साफ्ट के माध्यम से 15 प्रतिशत वेतन वृद्धि से संबंधित वेतन निर्धारण प्रपत्र जो डीपीओ द्वारा डिजिटल सिग्नेचर हो, उसका प्रिंट निकाल कर शिक्षक एवं विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक से हस्ताक्षर करा दो प्रति में उपस्थिति विवरणी के साथ प्रखंड-अंचल कार्यालय को उपलब्ध कराएंगे। उसकी एक प्रति मूल सेवा पुस्तिका में प्रधानाध्यापक संधारित करेंगे।

 

अप्रशिक्षित नगर, प्रखंड, पंचायत शिक्षक को नहीं होगा फायदा

 

इसके अतिरिक्त संबंधित वेतन निर्धारण प्रपत्र सत्यापित करते हुए जिला कार्यालय को उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिया गया है। निर्देश में यह भी कहा गया है कि अप्रशिक्षित नगर, प्रखंड, पंचायत शिक्षक का वेतनादि भुगतान नहीं किया जाना है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!