बिहार के 37 हजार छात्र-छात्राओं के खाते में जाएंगे 20 करोड़ रुपए, शिक्षा विभाग ने जारी किया फंड
बिहार के 37 हजार से अधिक छात्र-छात्राओं के खाते में जल्द ही करोड़ों रुपए की राशि ट्रांसफर होने वाली है। इन छात्र-छात्राओं को सरकार छात्रवृत्ति योजना के तहत रुपए देने वाली है। इसके लिए फंड जारी कर दिया गया है। उम्मीद है कि जल्द ही सभी छात्रों के बैंक खाते में यह राशि ट्रांसफर कर दी जाएगी। इस राशि से छात्रों को आगे की पढ़ाई में काफी सहूलियत होगी। इससे कुछ ही दिनों पहले राज्य सरकार ने अति पिछड़ा वर्ग के छात्र-छात्राओं के लिए छात्रवृत्ति की राशि जारी कर दी थी।
पिछड़ा और अति पिछड़ा के अलावा एससी-एसटी को भी लाभ
वर्ष 2021-22 में शिक्षा विभाग की ओर से पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के लिए पिछड़े वर्गों के 37,300 छात्र-छात्राओं के प्रवेशिकोत्तर छात्रवृत्ति योजना मद में 20 करोड़ 40 लाख रुपये जारी हुए हैं। मुख्यमंत्री अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति प्रवेशिकोत्तर छात्रवृत्ति योजना के तहत 11,710 छात्र-छात्राओं के लिए 10 करोड़ 86 लाख रुपये जारी किए गए हैं