Wednesday, November 27, 2024
Patna

बाबा बासुकीनाथ में महाशिवरात्रि की शुरुआत रविवार से,बाबा भोलेनाथ और मां पार्वती का होगा हरिद्रालेपन

पटना।बासुकीनाथ (दुमका)। फौजदारी बाबा के नाम से प्रसिद्ध बाबा बासुकीनाथ में महाशिवरात्रि की शुरुआत रविवार से शुरू होगी। सोमवारा को संयत के दिन भोलेनाथ को हल्दी चढ़ाने के साथ-साथ लावा कांसा भुजंकर पारंपरिक तरीके से हरिद्रालेपन होगा। रविवार को भोलेनाथ के मुख्य मंदिर बाबा मंदिर के गुंबज पर स्थापित पंचशूल, कलश और अन्य त्रिशूल के अलावा माता पार्वती, माता काली, माता अन्नपूर्णा, श्रीकृष्ण मंदिर, आनंद भैरव समेत अन्य मंदिरों के गुंबजों पर स्थापित कलश और त्रिशूल को उतारा जाएगा। इसकी साफ सफाई करने के उपरांत वापस मंगलवार को महाशिवरात्रि के मौके पर इन्हें पूर्व निर्धारित अपने अपने गुबंजों पर स्थापित किया जाएगा।

 

कल भोलेनाथ और माता पार्वती का होगा हरिद्रालेपन एवं लावा कांसा भूंजाई : सोमवार को बाबा भोले नाथ व मां पार्वती की विवाह की रस्म अदायगी शुरू की जाएगी। इस उपलक्ष्य पर मंदिर प्रबंधन के ने सोमवार की शाम मंदिर में साधु संतों एवं धरनार्थियों के बीच सदाव्रत(चावल, दाल, आलू) का वितरण किया जाएगा। मंगलवार को महाशिवरात्रि के अवसर पर शिव विवाह में बतौर यजमान दुमका उपायुक्त रविशंकर शुक्ला व बासुकीनाथ मंदिर प्रभारी आशुतोष ओझा पत्नी के साथ बतौर यजमान धार्मिक अनुष्ठान में भाग लेंगे। समस्त वैवाहिक कार्यक्रम में वैदिक रस्म अदायगी सरकारी पुरोहित पंडित प्रेम शंकर झा एवं मंदिर पुजारी डब्लू झा विधिकर सखी कुंवर एवं मंदिर कर्मियों के द्वारा विधि-विधान पूर्वक संपन्न होगा।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!