Thursday, February 27, 2025
Samastipur

दलसिंहसराय:जय सीता राम,राधे श्याम के साथ अष्ठयाम शुरू

दलसिंहसराय.।

प्रखंड के रामपुरजलालपुर के कालीस्थान स्थित हनुमान मंदिर में शुक्रवार से 24 घण्टे का अष्टयाम यज्ञ शुरू हो गया.जय सीता राम, राधे श्याम, गौरीशंकर जय हनुमान की जाप से पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो गया. इससे पूर्व 551 कन्याओं को जदयू नेत्री स्वीटी प्रिया और ग्रामीण संतोष चौधरी के द्वारा कलश में जलभरकर शोभायात्रा निकाला गया.कलश यात्रा कालीस्थान से चलकर ट्रेनिंग कॉलेज होते हुए पूरे गांव भर्मन करते हुए हनुमान मंदिर पहुंचकर कन्याओं के द्वारा वापस मंदिर परिसर में पंहुच कर स्थापित कर दिया. मौके पर विनोद महतो,विनोद पासवान,दिनेश महतो,गौरीशंकर पासवान, अशोक पासवान, जदूय नेता रामसेवक सिंह,जदयू नेत्री स्वीटी प्रिया,राजद नेता संतोष कुमार चौधरी सहित सभी ग्रामीण मौजूद थे.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!